आज़मगढ़।
रिपोर्ट: वीर सिंह
बेलगाम हो गई है जोगी की पुलिस।
समाज को शर्मसार करने वाली है पलिया गांव की घटना।
आजमगढ़: समाजवादी पार्टी का प्रतिनिधिमंडल पूर्व मंत्री आर के चौधरी के नेतृत्व में बुधवार को पलिया गांव पहुंचा। पुलिस द्वारा 29 जून की रात में किए गए तोड़फोड़, महिलाओं के साथ अभद्रता, लूटपाट को देखा और इसकी निंदा की।
आर के चौधरी ने कहा कि- जिस तरह का कृत्य पुलिस द्वारा अनुसूचित समाज के साथ किया गया है, वह प्रदेश में कहीं अन्य अब तक देखने को नहीं मिला। प्रदेश की सरकार द्वारा अब तक दोषी अधिकारियों और कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई हो जानी चाहिए थी। लेकिन सरकार के लोग जानबूझकर गरीबों को न्याय देने से बच रहे हैं। लेकिन समाजवादी पार्टी इस अन्याय के खिलाफ अब चुप नहीं बैठेगी ।दलित, पिछड़े, शोषित समाज की लड़ाई समाजवादी पार्टी सड़क से लेकर सदन तक लड़ेगी।
पलिया की घटना विधानसभा मे पहले ही दिन उठाया जाएगा। उन्होंने कहा कि पूरे प्रदेश में वर्तमान सरकार लोगों की आवाज डंडे के बल पर दबा रही है। हमने इस गांव में हुए पुलिसिया अत्याचार को देखा है। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश जी को इस पूरी घटना की जानकारी दी जाएगी और जैसा उनका निर्देश मिलेगा समाजवादी पार्टी पूरी ताकत के साथ दलित समाज के साथ खड़ी रहेगी। समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष हवलदार यादव ने कहा कि- मैं पहले दिन से ही पलिया गांव में हुए अत्याचार के खिलाफ खड़ा हूं आगे जो भी संघर्ष होगा उसके लिए तैयार है। वही सपा नेता शंकर यादव ने कहा कि- पीड़ित परिवार के साथ अन्याय हुआ है इस मामले में दोषी पुलिसकर्मियों पर कार्यवाही होनी चाहिए जिस तरह से अमानवीय था दिखाते हुए घर तोड़ा गया है वैसे ही दोषियों की सैलरी से इनके घर की भरपाई की जाए और इस संबंध में सीबीआई जांच की मांग है हमारी जब तक पीड़ित परिवार को न्याय नहीं मिल जाता हम लोग पीछे हटने वाले नहीं हैं।
प्रतिनिधि मंडल के साथ विधायक कल्पनाथ पासवान, विधायक नफीस अहमद, पूर्व विधायक बेचई सरोज, पूर्व विधायक बृजलाल सोनकर, जयराम पटेल, शिव सागर यादव, दिनेश यादव, रमायण यादव, श्याम बिहारी राम, रविंद्र चौहान आदि लोग मौजूद रहे।