आज़मगढ़।
रिपोर्ट: वीर सिंह
आजमगढ़: सगड़ी तहसील क्षेत्र के कांग्रेस पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा बुधवार को तहसील सगड़ी पर थाली चम्मच लेकर व पार्टी का झंडा के साथ जमकर प्रदर्शन करते हुए उपजिलाधिकारी सगड़ी को राज्यपाल के नाम पेट्रोल मूल्य वृद्धि को लेकर ज्ञापन सौंपते हुए मांग की कि किसी भी दशा में पेट्रोल मूल्यवृद्धि जो की गई है उसको वापस लिया जाए। वही कार्यकर्ताओं ने पूर्व माध्यमिक विद्यालय जीयनपुर से पैदल मार्च करते हुए थाली बजाते हुए जमकर सरकार विरोधी नारे लगाते हुए तहसील पर पहुंचे और जमकर प्रदर्शन किया एवं उपजिलाधिकारी सगड़ी गौरव कुमार को महामहिम राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंप कर मांग की।
इस दौरान जिला महासचिव अजीत राय ने कहा कि- पेट्रोल मूल्य वृद्धि से बढ़ रही महंगाई से आम जनमानस काफी त्रस्त है। जबकि सरकार पर इसका कोई असर नहीं आ रहा है। जिस वजह से लोगों के थाली से दाल और सब्जियां गायब हो गई हैं जहां सब्जियों खाद्य पदार्थो गैस सिलेंडर आदि के दाम आसमान छू रहे हैं। वही किराए आदि में लगातार वृद्धि हो रही है जिस वजह से आम जनमानस को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
पीसीसी सदस्य मुकेश राय ने कहा कि- सरकार भ्रष्टाचार और पेट्रोल मूल्य वृद्धि को कम करने के नाम पर जनता को गुमराह कर कर सत्ता में आई थी पर अब तक जब से सरकार आई है पेट्रोल के दाम आसमान छू रहे हैं और महंगाई अपने चरम सीमा पर है जिस वजह से किसान से लेकर आम आदमी काफी परेशान है पर सरकार को आम जनमानस की चिंता ही नहीं दिखाई दे रही है और सरकार सिर्फ पूंजीपतियों का हित साधने में लगी है।
कांग्रेस नेत्री राना खातून ने कहा कि- सरकार पेट्रोल को और डीजल को व पेट्रो पदार्थों को जीएसटी के अंदर नही ला रही है और ना ही इनके दाम कम कर रही हैं। जबकि मुनाफावसूली कंपनियां अधिक करने के कारण काफी लाभान्वित हो रही हैं जिसका भार आम उपभोक्ता पर पड़ रहा है, आज बेतहासा महंगाई के चलते गरीब परेशान है।
इस दौरान अजीत राय जिला महासचिव कांग्रेस पार्टी, मुकेश राय पीसीसी सदस्य, दिनेश कुमार यादव, महिला मोर्चा से राणा खातून, राधेश्याम प्रसाद गुप्ता, वसीम अहमद, सुरेश यादव, विनोद यादव, राशिद, लालमणि यादव, गाजी, फकीर, मनीष कुमार यादव, इरफान आदि लोग मौजूद रहे।