आज़मगढ़।
रिपोर्ट: वीर सिंह
दर्जनों गांव बरसात में रहते हैं प्रभावित।
आज़मगढ़: सगड़ी तहसील क्षेत्र के बिलैया ढाले का पुल पिछले 2 वर्ष पहले भारी बरसात की वजह से आई बाढ़ में टूट कर बिखर गया था, जिससे लगभग दर्जनों गांव के लोगों के आवागमन का मार्ग बंद हो गया और लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा। जब भी बरसात होती है आसपास के लोगों को नाव के सहारे ही बंधे तक जाना पड़ता है। किसी की तबीयत खराब हो जाए तो वह समय से इलाज के लिए हॉस्पिटल भी नहीं पहुंच पाता है। जिससे इलाज के अभाव में उसकी मौत भी हो जाती है। स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि जब नेता जी को वोट लेना आता है तब वह यहां आकर बड़े बड़े वादे करते है और वह कहते हैं हम को वोट दीजिए हमारी सरकार बनी और हम विधायक बने तो देवरांचल का विकास कर देंगे। लेकिन अफसोस निजाम बदला सत्ता बदली लेकिन देवरांचल के लोगों के हालात आज तक नहीं बदल पाए।