आज़मगढ़।
रिपोर्ट: वीर सिंह
आज़मगढ़: सगड़ी तहसील के श्री गांधी पी.जी. कॉलेज मालटारी आजमगढ़ के पुस्तकालय हॉल में मतदाता जागरूकता प्रशिक्षण का कार्यक्रम दिनांक 21.12. 2021 को समरोह पूर्वक संपन्न हुआ । इस समारोह के मुख्य अतिथि सगड़ी तहसील के एस.डी.एम. गौरव कुमार (आई.ए.एस )एवं अध्यक्ष संस्था के प्राचार्य डॉ. के.एन. गुप्ता रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ अंकिता विश्वकर्मा के सरस्वती वंदना एवं सुष्मिता विश्वकर्मा के स्वागत गीत से हुआ। अंतिमा मौर्य ने मतदान जागरूकता पर स्लोगन व गाने प्रस्तुत की। स्लोगन में मतदान महादान ,सारा काम छोड़ दो सबसे पहले वोट दो ,वोट फॉर बेटर इंडिया, छोड़ो अपने सारे काम पहले चलो करें मतदान, करें राष्ट्र का जो उत्थान करें उसी को हम मतदान, वोट डालने जाना है अपना फर्ज निभाना है, आदि रहा। सांस्कृतिक कार्यक्रमों की कड़ी में गुड़िया बानो, आशुतोष ,निशा ,ममता सोनी एवं रविशंकर विश्वकर्मा आदि ने प्रस्तुत किया। रंगोली " वोट फॉर बेटर इंडिया" अमृता, अंकिता,शिखा पांडे, शिवांगी मोदनवाल ने बनाया। और दूसरी रंगोली सुष्मिता, अंशिका, पुष्पा मौर्या ने बनाया। अभिषेक राजभर ने अपना भाषण मतदान जागरूकता विषय पर प्रस्तुत किया। समारोह के मुख्य अतिथि एस.डी.एम. गौरव कुमार संस्था के प्राचार्य डॉ. के.एन. गुप्ता के अतिरिक्त डॉ. अखिलेश चंद्र डॉ.हसीन खान डॉ. प्रशांत कुमार राय एवं डॉ. शैलेश सिंह ने संबोधित किया। राष्ट्रीय सेवा योजना प्रभारी डॉ. राजेश यादव ने आए हुए सभी अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त किया। और दूसरे प्रभारी डॉ.शैलेश पाठक ने कार्यक्रम का संचालन किया।