आज़मगढ़।
रिपोर्ट: शैलेंद्र शर्मा
आज़मगढ़: हुनर संस्थान आजमगढ़ द्वारा प्रतिवर्ष आयोजित होने वाले हुनर रंग महोत्सव को लेकर एक पत्रकार वार्ता का आयोजन प्रतिभा निकेतन स्कूल के प्रांगण में किया गया प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए संस्थान सचिव वरिष्ठ रंगकर्मी सुनील दत्त विश्वकर्मा ने कहा कि भारत की विलुप्त हो रही लोक कलाओं को सहेजने , सवारने का एक प्रयास 19 वर्षों से अनवरत चल रहा है। जिसमें नाटक और लोकनृत्य के संवर्धन की कोशिश की जाती है। देश भर के रंग कर्मियों जनपद वासियों के अगाध प्रेम से पुष्पित पल्लवित देश के विभिन्न प्रदेशों के कलाकारों का यह सांस्कृतिक महाकुंभ 26 से लेकर 28 दिसंबर तक प्रतिभा निकेतन इंटर कॉलेज के प्रांगण में आयोजित हो रहा है। ईश्वर से आयोजन प्रोटोकॉल का पालन करते हुए किया जा रहा है । जिसमें 26 दिसंबर को संस्थान के कलाकारों द्वारा रामलीला का भव्य मंचन होगा । सायं 6:00 बजे से मासूम आर्ट ग्रुप पलामू, झारखंड द्वारा सैकत चट्टोपाध्याय के निर्देशन में नाटक आप कौन चीज के डायरेक्टर हैं जी का मंचन होगा । 27 दिसंबर को श्रुति चंद्रा धनबाद झारखंड द्वारा कत्थक नृत्य की प्रस्तुति से कार्यक्रम प्रारंभ होगा। 6:30 बजे स्टेपको, नाहन, हिमाचल प्रदेश द्वारा रजीत सिंह कवर के निर्देशन में नाटक लोहा कूट का मंचन होगा। शाम 7:30 बजे ड्रामाटरजी आर्ट एंड कल्चर सोसायटी दिल्ली द्वारा सुनील चौहान के निर्देशन में नाटक जब शहर हमारा सोता है का मंचन होगा । 28 दिसंबर को शाम 5:00 बजे से बच्चों के कार्यक्रम होंगे। शाम 6:00 बजे जमशेदपुर द्वारा मोहम्मद निजाम के निर्देशन में नाटक कन्यादान का मंचन होगा । सायं 7:00 बजे जागरूक सेवा संस्थान बलिया द्वारा अवैध सिंह कुशवाहा के निर्देशन में नाटक चरणदास चोर का मंचन होगा । रात्रि 8:00 बजे ड्रैमेटिक एसोसिएशन आफ थिएटर एंटरटेनर टाटानगर, जमशेदपुर, झारखंड द्वारा अनुज कुमार के निर्देशन में नाटक अथ मानुष जगन ह( इंसान जिंदा है) का मंचन होगा। रात्रि 9:00 बजे से महोत्सव का भव्य समापन समारोह व पुरस्कार वितरण प्रारंभ होगा। पत्र प्रतिनिधियों से बात करते हुए महोत्सव के स्वागत अध्यक्ष अभिषेक जयसवाल दीनू ने बताया कि हुनर रंग महोत्सव इस वर्ष जनपद के समाजसेवी/ व्यवसायी स्वर्गीय प्रहलाद दास जायसवाल की स्मृति में होगा। जिसमें देश भर से अतिथि कलाकार अपनी अपनी प्रस्तुतियों को करेंगे। इस पत्रकार वार्ता में संस्थान अध्यक्ष मनोज यादव , प्रतिभा निकेतन स्कूल के प्रबंधक रमाकांत वर्मा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष हेमंत श्रीवास्तव ,उप सचिव गौरव मौर्या, कमलेश सोनकर, अभय सिंह , नीलू मौर्या उपस्थित थे।