भाजपा को हटाना हमारा पहला लक्ष्य --वामन मेश्राम


आज़मगढ़।

रिपोर्ट: वीर सिंह

राष्ट्रीय परिवर्तन मोर्चा के समर्थन में भारत मुक्ति मोर्चा एवं बहुजन

क्रांति मोर्चा की मंडल स्तरीय महारैली का आयोजन किया गया।

सपा,कांग्रेस से गठबंधन में कोई गुरेज नही।

आजमगढ़: सगड़ी विधान सभा क्षेत्र के नत्थूपुर अंजान शहीद स्थित कारगिल शहीद रामसमुझ यादव स्मारक स्थल पर रविवार को राष्ट्रीय परिवर्तन मोर्चा के समर्थन में भारत मुक्ति मोर्चा एवं बहुजन क्रांति मोर्चा की मंडल स्तरीय परिवर्तन महा रैली को सम्बोधित करते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष वामन मेश्राम ने कहा कि आजादी के 75 वर्षों बाद भी सभी धर्म और वर्गों समुदायों जातियों के लोगों को उनकी संख्या के अनुपात में शिक्षा,नौकरी,रोजगार,स्वास्थ्य राजनीति में हिस्सा नहीं मिला।
भारतीय जनता पार्टी ने केवल 15 प्रतिशत लोगों को खुश करने का काम किया है ।यह पूरी तरह से पूजी पतियों की सरकार है और उन्हीं की गुलामी कर रही है। हम देश का विकास नहीं बल्कि हम गरीब का विकास करना चाहते हैं उन्होंने कहा कि हमारी पहली प्राथमिकता है कि भारतीय जनता पार्टी को देश और प्रदेश से हटाना है। अभी हम सेमीफाइनल में योगी को हटाने के लिए महारैली कर रहे हैं और लोगों को जागृत कर रहे हैं ।
आज कोई भी दल अकेले भाजपा से नहीं लड़ सकता इस नाते अब तक 40 छोटे-छोटे दलों का गठबंधन हो चुका है आगे सपा और कांग्रेस से भी गठबंधन करने में हमें कोई आपत्ति या गुरेज नहीं है यह लोग बराबर हमारे संपर्क में हैं।

हमारा गठबंधन 403 सीटों पर अपने बलबूते पर चुनाव लड़ेंगे और योगी सरकार को उखाड़ फेंक देंगे ।पूजी पतियों की सरकार होने के नाते जहां कोविड-19 में देश की जनता जनता भूखमरी के कगार पर पहुंच गई वही देश का पूजी पति 12 लाख करोड़ रुपए लाभ कमाया है। जब तक भाजपा की सरकार रहेगी गांव गरीब का उत्थान नहीं होगा ।ओवैसी तो भाजपा के एजेंट है और भाजपा के साथ ही भाजपा को लाभ पहुंचाने के लिए ही चुनाव में हिंदू-मुस्लिम करके लड़ाना चाहते है। उत्तर प्रदेश के लोगों के लिए शर्म का विषय है कि 23 करोड़ लोगों के बाद भी उत्तराखंड के व्यक्ति को लाकर मुख्यमंत्री बनाया गया क्या उत्तर प्रदेश में भाजपा के पास कोई ऐसा एक व्यक्ति नहीं था जो मुख्यमंत्री बन सकता था। केशव प्रसाद मौर्य को आगे करके उनके साथ धोखा किया है ।भाजपा हमेशा पिछड़ों के साथ अन्याय करती आई है और करती रहेगी उन्होंने कहा कि बसपा अंतिम सांसे गिन रही है ।समाज के उत्थान के बारे में इन से काफी उम्मीद नहीं की जा सकती। यह सिर्फ़ अपना और अपने भतीजे का विकास कर रही हैं।अबतक सात मंडलो में महारैली हो चुकी है।देश मे सड़को कर विकास से बेहतर होता कि देश के आम गरीबो को बेहतर शिक्षा,रोजगार,स्वास्थ्य,सुविधाओ के साथ रोटी,कपड़ा,मकान मिलता पर मुफ्त राशन देखर देश मे हरामखोरी को बढ़ावा दिया जा रहा है।
 वही महारैली को संबोधित करते हुए डॉ ओमप्रकाश कुशवाहा ने कहा कि सरकार मुफ्त में गरीबों को राशन खिलाकर कामचोर बना रही है मुफ्त राशन नहीं चाहिए बल्कि मान सम्मान के साथ रोटी कपड़ा और मकान और रोजगार चाहिए सरकार अगर यह तीनों न दे पाए स्वास्थ्य शिक्षा रोजगार तो कम से कम बेरोजगारी भत्ता 6 महीने के लिए दे पर उसके बाद रोजगार अवश्य दे।
 वही निशा मेश्राम ने कहा कि जब तक देश में गरीबों दलितों पिछड़ों की सरकार नहीं होगी तब तक गरीब की सुनी नहीं जाएगी नही इनका उत्थान होगा और उसको इसी तरह से कुचला जाएग ।मंडली रैली को बिंदेश्वरी प्रसाद सोनी,समीम,आमबहादुर शास्त्री,हरेंद्र मौर्य,हजारीलाल चौरसिया,अवधेश यादव,शिव वचन राम,आरपी यादव,माया शंकर,कौशल,चुन्नी लाल प्रजापति,अभिमन्यु कुमार,कुसुम राव,राजेश यादव, अभिमन्यु यादव,ईश्वर दयाल आदि लोग उपस्थित थे। कार्यक्रम में महिलाओं की उपस्थिति उत्साहवर्धक रही पूरा परिसर खचाखच भरा रहा। रैली से मोर्चा के लोग काफी उत्साहित दिखे।वही कार्यक्रम के दौरान शहीद परिवार के तीनों शहीदों के परिजनों को अंगवस्त्रम देकर राजनाथ यादव बिरजू पटेल शशि कला यादव को सम्मानित किया गया।

और नया पुराने