आज़मगढ़।
रिपोर्ट: वीर सिंह
आज़मगढ़: प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र अजमतगढ़ अंतर्गत श्री सत्य सेवा बालिका इंटर कॉलेज मालटारी के परिसर में किशोर स्वास्थ्य मंच का आयोजन हुआ।
कार्यक्रम के माध्यम से किशोरियों को कोरोना, कुपोषण, माहवारी और किशोरावस्था में होने वाले शारीरिक व मानसिक बदलाव के बारे में जागरूक किया गया। साथ ही किशोरियों के स्वास्थ्य की जांच जिसमें हिमोग्लोबिन, ब्लड प्रेशर, वजन व लंबाई की नाप की गई।
किशोरावस्था में निरंतर शारीरिक व मानसिक बदलाव होते हैं। इसलिए इस दौरान किशोरियो को खानपान का उचित ध्यान रखना चाहिए। राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम टीम के प्रभारी चिकित्साधिकारी अजमतगढ़ डॉ प्रदीप कुमार ने कहा कि किशोरियों को कोरोना से बचने के लिए माक्स लगाना चाहिए, दो गज की दूरी व अपने हाथों की बार-बार सफाई करने के लिए भी प्रेरित किया।
किशोरावस्था में निरंतर शारीरिक व मानसिक बदलाव होते हैं। इसलिए इस दौरान किशोरियो को खानपान का उचित ध्यान रखना चाहिए। राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम टीम के प्रभारी चिकित्साधिकारी अजमतगढ़ डॉ प्रदीप कुमार ने कहा कि किशोरियों को कोरोना से बचने के लिए माक्स लगाना चाहिए, दो गज की दूरी व अपने हाथों की बार-बार सफाई करने के लिए भी प्रेरित किया।
इस दौरान डा० प्रदीप कुमार प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ अशोक कुमार सोनकर - चिकित्सा अधिकारी दिलवर हुसैन डा० ममता राम महिला चिकित्सा अधिकारी उमाशंकर मिश्रा बी० पी०एम० फिजियोथिरेपिर ताजुद्दीन डेन्टल हाइजिनिष्ट अमित श्रीवास्तव स्टाफ नर्म सुषमा भादव ममता भाख - A.N.M प्रशान्त चौधरी- तेल सहायक वृजेश प्रजापति राम भरत भादव लैब टेक्नी लियत रामनरायन NGO सुपरवाईजर व्यवस्थापक आदि लोग मौजूद रहे।