आज़मगढ़।
रिपोर्ट: वीर सिंह
आजमगढ़ 17 जनवरी-- जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ0 वीके शर्मा ने अवगत कराया है कि कोरोना वायरस की रोकथाम के अन्तर्गत जनपद के सभी राजकीय/ अशासकीय सहायता प्राप्त/ स्ववित्तपोषित माध्यमिक विद्यालयों 15-18 वर्ष आयुवर्ग के छात्र-छात्रओं के वैक्सीन टीकाकरण का कार्य गतिमान है।
टीकाकारण के महाअभियान में रणधीर सिंह, प्रधानाचार्य उद्योग विद्यालय इं0 कालेज कोयलसा आजमगढ़, द्वारा कुल निर्धारित लक्ष्य 3200 का टीकाकरण पूर्ण करा दिया गया है, जिसके लिए उन्हें प्रशंसा प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया।
मां शारदा उ0मा0 वि0 सराय त्रिलोचन, बांसगाँव आजमगढ़ को निर्धारित लक्ष्य 250 के प्रति प्रधानाचार्य एवं प्रबन्धक द्वारा मात्र 61 छात्रों का टीकाकरण कराया गया तथा रामप्रीति सत्येन्द्र कुमार बालिका उ0मा0वि0 पवई आजमगढ़ को निर्धारित लक्ष्य 350 के प्रति प्रबन्धक प्रधानाचार्य द्वारा मात्र 74 टीकाकरण कराया गया।
जिलाधिकारी द्वारा दोनों विद्यालयों के प्रबन्धकों एवं प्रधानाचार्यों के लापरवाही एवं उदासीनता पर अप्रसन्नता व्यक्त की गयी। टीकाकरण के इस महाअभियान में दोनों विद्यालयों के प्रवन्धक एवं प्रधानाचार्य की लापरवाही एवं उदासीनता के कारण दोनों विद्यालयों के मान्यता प्रत्याहरण की नोटिस जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा निर्गत की गयी है।