कोरोना संक्रमण की रोकथाम के दृष्टिगत 23 जनवरी 2022 तक कक्षा 1 से 8 तक के समस्त विद्यालय रहेंगें बन्द।

आज़मगढ़।

रिपोर्ट: वीर सिंह

आजमगढ़ 17 जनवरी-- जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अतुल कुमार सिंह ने अवगत कराया है कि कोरोना संक्रमण की रोकथाम के दृष्टिगत दिनांक 23 जनवरी 2022 तक जनपद कक्षा 1 से 8 तक समस्त परिषदीय/सहायता प्राप्त/मान्यता प्राप्त/कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय/अन्य बोर्ड के विद्यालय बन्द रहेगें तथा छात्र छात्राएं विद्यालय में उपस्थित नहीं होगें l विधान सभा सामान्य निर्वाचन 2022 सम्बन्धी कार्य एवं प्रशासकीय कार्य के लिए समय- समय पर निर्गत निर्देशों के अनुपालन हेतु शिक्षक/ शिक्षणेत्तर कर्मचारियों की उपस्थिति विद्यालय में अनिवार्य होगी।
 परिषदीय विद्यालय में शिक्षक/ शिक्षणेत्तर कर्मचारी की उपस्थिति कोविड प्रोटोकाल एवं शासनादेश द्वारा जारी गाइडलाइन का पूर्णतया अनुपालन करते हुए सुनिश्चित की जायेगी। मान्यता प्राप्त/अन्य बोर्ड के विद्यालयों शिक्षक/शिक्षणेत्तर कर्मचारियों की उपस्थिति एवं ऑन लाइन शैक्षणिक कार्य के लिए विद्यालय प्रबन्ध समिति समुचित निर्णय लेने के लिए अधिकृत होगी ।
उन्होंने समस्त खण्ड अधिकारियों को निर्देशित किया है कि उक्त आदेश का कड़ाई अनुपालन सुनिश्चित किया जाय।

और नया पुराने