उपजिलाधिकारी बूढ़नपुर के निर्देश पर जांच करने पहुंचे खाद्य अधिकारी।

आज़मगढ़।

रिपोर्ट: विशाल कुमार

आजमगढ़: जिले के बूढ़नपुर तहसील क्षेत्र के कोयलसा ब्लाक अंतर्गत ग्राम पंचायत बनकट जगदीश के राजस्व गांव जलालपुर महाबल पट्टी के ग्रामीणों को राशन न मिलने की शिकायत पर उपजिलाधिकारी नवीन कुमार ने खाद्य अधिकारी अनुप शाही को  गांव में जाकर जांच करके जांच रिपोर्ट प्रेषित करने का निर्देश दिया। जिस पर खाद्य अधिकारी ने गांव में पहुंचकर उपभोक्ताओं का बयान दर्ज किया। बता दें कि जलालपुर महाबल पट्टी गांव के दर्जन भर से ज्यादा ग्रामीण अपनी शिकायत लेकर तहसील मुख्यालय पहुंच गए। ग्रामीणों का आरोप है कि इस ग्राम पंचायत के कोटेदार ने पिछले नवंबर व दिसम्बर माह का राशन नहीं दिया है। ग्रामीणों की शिकायत को गम्भीरता से लेते हुए उपजिलाधिकारी नवीन कुमार ने तुरंत खाद्य अधिकारी अनूप साहनी को निर्देश दिया कि वे जाकर जांच कर रिपोर्ट पेश करें। उपजिलाधिकारी नवीन कुमार ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया है कि दोषी पाये जाने पर कोटेदार के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी और जो राशन कोटेदार द्वारा वितरित नहीं किया गया है, उसे वितरित किया जाएगा। शिकायत दर्ज कराने वाले ग्रामीणों में तीर्थ राज, उमाशंकर, मूलचंद वर्मा, बलराम गौड़, दीपचंद वर्मा, छेदी राम, गोदर, जनेश्वर, चंद्रकेश आदि लोग हैं।

और नया पुराने