विधायक बंदना सिंह ने नववर्ष पर दिया सगड़ी विधानसभा को तोहफा।


आज़मगढ़।

रिपोर्ट: वीर सिंह

सगड़ी विधानसभा के सात सम्पर्क मार्गों के साढ़े छ किलोमीटर लेपन कार्य का किया गया शिलान्यास।

आज़मगढ़: सगड़ी विधायक वंदना सिंह ने नववर्ष के शुभारंभ पर सगड़ी विधानसभा को सड़कों के लेपन कार्य का तोहफा दिया है।
आज उन्होंने विधानसभा क्षेत्र के सात सम्पर्क मार्गों के साढ़े छ किलोमीटर लेपन कार्य का शिलान्यास किया।
जिसमें बरडीहा बैजाबारी मार्ग से रामचंद्र के घर तक, लाटघाट नरहन मार्ग से चौकों बाजार होते हुए पुरुषोत्तम के घर तक, जीयनपुर अजमतगढ़ पिच से रजादेपुर अजमतगढ़ पीच तक लेपन कार्य, अमुवारी नारायनपुर नहर पुलिया से अहिरौली पिच तक, रजादेपुर बाजार गोसाई शारदा सहायक नहर गड़ेरुवा तक, जीयनपुर बिलरियागंज पिच से कुढ़वा गोड़ारी पिच तक, चांदपांर अनुसुचित बस्ती से कटाई अलिमुद्दीनपुर संपर्क मार्ग तक लेपन कार्य का लोकार्पण किया।
उन्होंने ने कहा कि अधिसूचना जारी होने के पहले ही कार्यो का शिलान्यास किया जा रहा है। सभी कार्यों का पैसा अवमुक्त हो गया है। जल्दी से कार्य गुणवत्ता युक्त कराया जाएगा। जिससे गांव के लोगों को राहत मिल सके। सगड़ी विधानसभा के विकास के लिए हमने पूरी मेहनत सिद्दत से की है।अभी विधानसभा में कुछ कार्य बाकी हैं ,समय मिलने पर उसे भी पूरा किया जाएगा।
इस अवसर पर जूनियर इंजीनियर ग्रामीण अभियंत्रण देवेंद्र प्रताप सिंह,जेई नीरज यादव,अरुण कुमार श्रीवास्तव,संजय सिंह, विधायक प्रतिनिधि नागेंद्र यादव, अरविंद सहित दर्जनों लोग उपस्थित रहे।

और नया पुराने