आज़मगढ़।
रिपोर्ट: विशाल कुमार
आज़मगढ़/अतरौलिया: आगामी विधानसभा चुनाव तिथि की घोषणा होने के बाद आचार संहिता का सत प्रतिसत पालन कराये जाने व पूरे क्षेत्र में शान्ति ब्यवस्था कायम रखने को लेकर क्षेत्राधिकारी बुढ़नपुर लालता प्रताप साहू व थाना अध्यक्ष रमेश कुमार के संयुक्त नेतृत्व में पुलिस बल व सुरक्षा बल आईटीबीपी के साथ अतरौलिया विधानसभा में फ्लैग मार्च निकाला गया। फ्लैग मार्च थाना परिसर अतरौलिया से पैदल निकलकर दुर्गा मंदिर चौक, बब्बर चौक, केसरी सिंह चौक, छितौनी, सेनपुर, बढ़या, एदिलपुर, अहरौला, कोयलसा, बुढ़नपुर, अतरैठ होते हुए थाना परिसर पर समाप्त हुआ। पुलिस व जवानों द्वारा चुनाव के दृष्टिकोण से पूरे विधानसभा क्षेत्र में फ्लैग मार्च किया गया। इस पैदल मार्च निकलने के सम्बंध में क्षेत्राधिकारी बुढ़नपुर लालता प्रताप साहू ने बताया कि पैदल मार्च का उद्देश्य क्षेत्र में शान्ति ब्यवस्था बनी रहे ।मतदाता बिना डर और भय के साथ अपने मताधिकार का खुलकर प्रयोग कर सके। प्रशासन हर कदम पर लोगो के साथ है और अगर कही किसी प्रकार की कोई समस्या हो तो हमसे संपर्क करें, भयमुक्त होकर लोग अपने मताधिकार का प्रयोग करें। इस मौके पर क्षेत्राधिकारी बुढ़नपुर लालता प्रताप साहू, थाना अध्यक्ष रमेश कुमार, उप निरीक्षक रविंदर यादव, सुल्तान सिंह, गोपाल जी, सहित एक बटालियन आइटीबीपी सुरक्षा बल के जवानों के साथ थाना परिसर के समस्त कांस्टेबल मौजूद रहे।