कोरोना की तीसरी लहर में लगातार बढ़ रहे संक्रमितो को देख टीकाकरण में लाई गयी तेजी।

आज़मगढ़।

रिपोर्ट: विशाल कुमार

आज़मगढ़/अतरौलिया। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र द्वारा लगातार स्वास्थ्य केंद्र पर टीकाकरण किया जा रहा है वहीं क्षेत्र में तीन एक्टिव केस मिलने से स्वास्थ्य विभाग काफी चौकन्ना है। लोगों को जागरूक करते हुए 8 टीम बनाकर सेक्टर मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में बूथों पर टीकाकरण किया जा रहा है वहीं चुनाव के दृष्टिकोण से सेक्टर मजिस्ट्रेट द्वारा बूथ संबंधित कार्य भी किए जा रहे हैं। स्वास्थ्य केंद्र द्वारा 14 टीमें पहले से ही बनी हुई है जिसके द्वारा 8 विद्यालय में टीकाकरण किया जा रहा है जिसमे एक ए एन म तथा एक वेरीफिकेशन सम्लित है तो वही सभी ग्रामीण इलाकों में टीकाकरण करते हुए कॉन्ट्रैक्ट ट्रेसिंग भी किया जा रहा है ।प्रतिदिन 4 हज़ार टीकाकरण का लक्ष्य निर्धारित किया गया है जिसके सापेक्ष लगभग 2 हज़ार लोगों का टीकाकरण किया जा रहा है। स्वास्थ्य अधीक्षक डॉक्टर शिवाजी सिंह ने बताया कि विद्यालय और गांव मिलाकर 14 सेशन बनाए गए हैं वही 8 विद्यालय में टीकाकरण किया जा रहा है तथा सेक्टर मजिस्ट्रेट द्वारा बूथों पर चुनाव संबंधित कार्य भी किया जा रहा है। इसी क्रम में पटेल इंटर कॉलेज पर 3 दिनों तक किए गए टीकाकरण में 90% लोगों को टीकाकरण किया गया जिसमें लगभग 920 छात्र छात्राओं का टीकाकरण किया जा चुका है। सर्दी जुखाम के मरीजों का ओपीडी के माध्यम से रेंडम सिलेक्शन किया जा रहा है वही गांव में कॉन्ट्रैक्ट ट्रेसिंग व टेस्टिंग किया जा रहा है जिसके लिए अलग-अलग टीमें बनाई गई है। उन्होंने कहा कि घबराने की कोई जरूरत नहीं है। सावधानी बरतें ,मास्क का प्रयोग हमेशा करें ,सामाजिक दूरी का पालन करें ,सर्दी जुखाम के लक्षण दिखाई दे तो स्वास्थ्य केंद्र पर जांच कराएं ,घर पर रहें सुरक्षित रहें।

और नया पुराने