आज़मगढ़।
रिपोर्ट: विशाल कुमार
आज़मगढ़/अतरौलिया- नगर पंचायत में बिजली विभाग के जर्जर तारों के कारण आए दिन शार्ट सर्किट व लोकल फाल्ट का नजारा देखने को मिलता रहता है जिसके संबंध में कई बार समाचार प्रकाशन के बाद भी विभागीय अधिकारियों के कानों पर जूं नहीं रेंग रहा है। कुंभकरण की निद्रा में सो रहे बिजली विभाग के अधिकारी तथा कर्मचारी किसी बहुत ही बड़ी दुर्घटना के इंतजार में आंखें बंद कर बैठे हुए है।शार्ट सर्किट के कारण नगर में बार-बार बिजली के खम्भों से चिंगारी निकलती देखी जा सकती है साथ ही साथ अक्सर बिजली के खम्भों में करंट उतरने की भी शिकायत मिलती रहती है फिर भी किसी बड़ी दुर्घटना का इंतजार कर रहा बिजली विभाग ।इन सब चीजों पर कोई ध्यान नहीं दे रहा है। ऐसा ही एक नजारा नगर पंचायत में बिजली विभाग द्वारा देखने को मिला की जब लोगो ने जनवरी माह में दीपावली के जैसा नजारा बिजली विभाग की लापरवाही के कारण नगर पंचायत अतरौलिया के निवासियों को देखने को मिला। यह तो संजोग की बात है की किसी प्रकार की घटना दुर्घटना होने से लोग बाल बाल बचे, क्या किसी दिन बड़ी दुर्घटना होने के बाद ही बिजली विभाग के अधिकारी और कर्मचारीयो की नींद खुलेगी या इस खबर के प्रकाशन के बाद बिजली विभाग की आंखें खुल पाएंगी यह एक बड़ा सवाल है। नगर पंचायत में आए दिन जर्जर हो चुके पुरानी केबलों से चिंगारी निकलती है,पुराने तार काफी जर्जर हो चुके है,जिसका खामियाजा जनता को भुगतना पड़ रहा।इन दिनों ठंढ के मौसम में विद्युत कटौती भी जोरो पर है,जिससे लोग काफी परेशान है।