आज़मगढ़।
रिपोर्ट: वीर सिंह
जो हमारी मांगे मानेगा वोट उसी को करेंगे।
प्रबंधक संघ इस चुनाव में दिखाएगा अपनी ताकत।
इस अवसर पर अजमतगढ़ ब्लॉक के निर्वाचित पदाधिकारियों का पद ग्रहण समारोह भी हुआ संपन्न।
आजमगढ़: राष्ट्रीय वित्तविहीन विद्यालय प्रबंधक संघ के अजमतगढ़ ब्लॉक इकाई की एक बैठक जीयनपुर स्थित स्वामी विवेकानंद पब्लिक स्कूल में संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता अजमतगढ़ ब्लॉक अध्यक्ष सतीश मौर्या ने किया।
प्रबंधक संघ ने अपनी चार सूत्रीय मांगो पर विस्तार से चर्चा किया और सभी प्रबंधकों ने मांगो का समर्थन किया। बैठक में राष्ट्रीय वित्त विहीन विद्यालय प्रबंधक संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष गिरजेश यादव ने कहां के प्रबंधक के लोगों ने 2 साल से करोना काल में बहुत ही मुसीबतें झेली हैं, लेकिन किसी भी पार्टी के किसी भी नेता ने हम प्रबंधकों की सुध नहीं लिया। अब हम प्रबंधकों का भी समय है कि जो हमारी मांगों को मानेगा, हम प्रबंधक उसी नेता को सपोर्ट करेंगे उन्होंने कहा कि प्रबंधक हित के लिए प्रबंधक आयोग का गठन होना चाहिए। जिससे सभी प्रबंधकों की हर समस्या का निदान हो सके। प्रबंधक संघ की दूसरी मांग है कि प्राथमिक स्तर से लेकर इंटर तक के सभी शिक्षकों को मानदेय मिलना चाहिए। जिससे कि उनका भी जीवन कायदे से चल सके। प्रबंधक संघ की तीसरी मांग है कि सरकार पुनः नाइन बाई फोर की मान्यता को शुरू करें ताकि जो छोटे से छोटे प्रबंधक हैं, उनको भी समय मिल सके मान्यता मिलने के बाद अपनी सारी शर्तें पूरा करने की। उन्होंने कहा कि जब प्रबंधक कोरोना काल में इस तरह से व्यथित थे तब किसी ने भी उनकी सुध नहीं ली और आज हमारे पूरे जिले में 6600 से ज्यादा वित्तविहीन विद्यालय चल रहे हैं। जिसमें हर ब्लाक में लगभग 300 विद्यालय आते हैं और हर प्रबंधक के पास कम से कम 10 से 15 का स्टाफ होता है और कोई भी प्रबंधक 100 वोट से कम का मालिक नहीं होता है। अगर सभी प्रबंधक मिलकर के एक ब्लॉक में देखा जाए तो कम से कम 30000 वोट हमारे संघ के पास है और अगर पूरे विधानसभा में देखा जाए तो कम से कम 60000 नहीं तो भी 30000 तो वोट कहीं नहीं गया है और जो भी पार्टी हमारे संघ की मांगों को मानेगी, उसी पार्टी को हम सब लोग मिलकर समर्थन देंगे। बैठक में राष्ट्रीय प्रमुख महासचिव चंद्रशेखर प्रजापति ने कहा कि सभी ब्लॉकों में हम सब लोग मिलकर के केवल प्रबंधकों को जगाने का जो काम कर रहे हैं, उसी से हमारी शक्ति का एहसास होगा।
इस अवसर पर राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी राकेश श्रीवास्तव ने कहा कि कोरोना काल में सरकार ने सभी लोगों का सहयोग किया अगर सहयोग नहीं किया तो केवल वित्तविहीन विद्यालय के प्रबंधक व शिक्षकों का जब तक हम लोग अपनी शक्ति का एहसास नहीं कराएंगे कोई भी हमारी बात सुनने को तैयार नहीं होगा। इसलिए संघे शक्ति कलियुगे। इस बैठक में राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष हर्षवर्धन अग्रवाल, सपा के वरिष्ठ नेता व सर्जन डॉक्टर एच एन पटेल, जीयनपुर नगर पंचायत अध्यक्ष हरिशंकर यादव, राष्ट्रीय वित्तविहीन विद्यालय के आजमगढ़ मंडल महासचिव रामनरेश यादव, हरिकेश विश्वकर्मा, अनुराग यादव, श्रवण तिवारी, चंद्रशेखर यादव, इरशाद, शिवजीत चौहान, अतुल सिंह, रामनरायन सिंह, धर्मेंद्र सहित सैकड़ो प्रबंधक मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन राष्ट्रीय प्रवक्ता राष्ट्रीय वित्त विहीन विद्यालय प्रबंधक संघ के ज्ञानेंद्र मिश्र ने किया।