आज़मगढ़।
रिपोर्ट: वीर सिंह
आज़मगढ़: सगड़ी तहसील क्षेत्र के श्री गांधी पीजी कॉलेज मालटारी आजमगढ़ में तीसरा एक दिवसीय शिविर दिनांक 29-12-2021 दिन बुधवार को संपन्न हुआ। कड़ाके की ठंड व रुक-रुक कर बारिश से मौसम दिनभर खराब रहा। किंतु उसी में स्वयंसेवको द्वारा श्रमदान कराया गया। भूगोल विभाग के सामने स्वयंसेवकों ने सफाई कर स्वच्छता का संदेश दिया। मतदान दिवस पर इंदिरा गांधी ग्रुप की स्वयं सेविकाओं ने रंगोली बनाई। इस ग्रुप में सुषमा, सोनी प्रजापति, शिवांगी चौरसिया, कुमकुम गुप्ता, अर्चना यादव, नेहा यादव, पूजा मौर्य एवं दीपा मिश्रा आदि स्वयंसेविका रही।
चंद्रशेखर आजाद ग्रुप के स्वयंसेवकों ने मतदाता जागरूकता विषय पर नाटक किया, जिसका दृष्टांत यह रहा कि चुनाव का बिगुल बजते ही विभिन्न पार्टियों के नेताजी लोग आते हैं और अपनी-अपनी पार्टी की तरफ से बड़े-बड़े दावे करते हैं, कुछ प्रलोभन भी देते हैं, जनता के लोग प्रलोभन स्वीकार भी करते हैं किंतु उसी जनता में कुछ लोग उन नेताओं से कहते हैं कि हम लोग उस पार्टी को मतदान करेंगे जो समाज हित में कार्य करेगा और उसके एवज में कुछ हम लोगों को चाहिए नहीं, हम लोग अपने वोट का सौदा नहीं करेंगे बल्कि अपने मत को दान करेंगे। इस ग्रुप में अंकित प्रजापति, सुनील यादव, शिवम कुमार मौर्य, सत्येंद्र राय, विष्णु जायसवाल, रामानंद सोनकर, दीपक चौहान, अमित कुमार यादव, किशन मौर्य और प्रियम राय रहे।
सांस्कृतिक कार्यक्रम में प्रीति चौहान ने राष्ट्रीय गीत-----'देश हमार फुलवा का दोना रात चांदी उगलै दिनवा क सोना।
इसके साथ ही सुषमा, कंचन सरोज, प्रियंका मौर्य आदि ने अपनी प्रस्तुति की।
स्वयंसेवकों की ओर से प्रद्युमन सिंह, मनीष चौहान, राजेश मद्धेशिया, आदित्य श्रीवास्तव, आदि ने सहभाग किया।
राष्ट्रीय सेवा योजना प्रभारी डॉ राजेश यादव ने ध्वज के बारे में बताते हुए स्वयंसेवक-सेविकाओं को संबोधित किया आगे उन्होंने बताया कि ध्वज के तीन कलर केसरिया, सफेद व हरा रंग की क्या विशेषताए हैं। चक्र में 24 तिलीयो का क्या महत्व है। अंत में स्वयंसेवक-सेविकाओं को बताया कि आप लोगों को इस ध्वज से सीख लेना चाहिए।
दूसरे राष्ट्रीय सेवा योजना प्रभारी डॉ शैलेश पाठक ने स्वयंसेवक-सेविकाओं को संबोधित करते हुए कहा कि जब भारत देश सन 1947 ई० में स्वतंत्र हुआ तो देश के महान नेताओं, स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों ने यह तो स्वीकार किया कि देश को स्वतंत्र कराने में युवाओं का योगदान अत्यंत सराहनीय है किंतु अब देश के विकास में युवाओं का योगदान कैसे हो? इस हेतु राष्ट्रीय सेवा योजना की शुरुआत हुई जो अब अनवरत नये-नये तरीके से युवा लोग राष्ट्रीय सेवा योजना के माध्यम से देश के विकास में अपना योगदान दे रहे हैं। कार्यक्रम के समय राष्ट्रीय सेवा योजना के बाबू जनार्दन राय व चंद्रशेखर यादव, जयप्रकाश यादव भी उपस्थित रहे।