आज़मगढ़।
रिपोर्ट: वीर सिंह
आजमगढ़: थाना सिधारी पुलिस व स्वाद टीम द्वारा मूसेपुर रेलवे क्रॉसिंग के पास चेकिंग के दौरान दो मोटरसाइकिल पर सवार चार व्यक्तियों को रुकने का इशारा किया तो मोटरसाइकिल पर सवार बदमाशों द्वारा पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से फायर किया गया पुलिस टीम द्वारा घेरकर रात्रि 2.45 मिनट पर 4 बदमाशों को पकड़ लिया गया बदमाशों के कब्जे से एक लैपटॉप लेनेवो एक मोटरसाइकिल अपाचे 1 पैशन प्लस मोटरसाइकिल विभिन्न कंपनियों के 16 मोबाइल एक अवैध तमंचा 315 बोर 1 जिंदा कारतूस 1खोखा कारतूस 315 बोर बरामद किया गया पूछताछ में बदमाशों ने अपना नाम गोपी कुमार, दिनेश कुमार, अभिषेक गुप्ता उर्फ निरहुआ राजवीर यादव उर्फ विपुल यादव को बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर थाना स्थानों पर विभिन्न धाराओं में मुकदमा पंजीकृत करते हुए जेल भेजा गया पूछताछ में बदमाशों ने बताया कि हम लोग एक संगठित रूप से गिरोह बनाकर आर्थिक लाभ प्राप्त करने के उद्देश्य से अलग-अलग स्थानों पर अलग-अलग समय पर चोरी करते थे चोरी से जो माल मिलता था उसे वापस को बांट लेते थे अलग-अलग चोरी में मोबाइल फोन को हम लोगों ने चुराया था कोतवाली और कंधरापुर थाना क्षेत्र सहित शहर के आसपास इलाकों में सुनसान घर देखकर चोरिया कर लेते थे गिरफ्तारी से बचने के लिए बरामद मोटरसाइकिल की रजिस्ट्रेशन नंबर की प्लेट बदल देते थे आज हम लोग अपने माल को बेचने के लिए एक दुकानदार से बात किए थे जहां लेकर जा रहे थे लेकिन पुलिस की सक्रियता के कारण माल सहित पकड़ लिए गए अपराधिक इतिहास जिसमें अभियुक्त दिनेश कुमार के विरुद्ध कुल 9 मुकदमे दर्ज हैं अवशेष अभियुक्तों के अपराधिक इतिहास का पता लगाया जा रहा है।