खेलों का प्रशिक्षण शिविर संचालित किया जा रहा है।

आज़मगढ़।

रिपोर्ट: वीर सिंह

आजमगढ़ 07 जनवरी-- वर्तमान समय में सुखदेव पहलवान स्पोर्ट्स स्टेडियम, आजमगढ़ में कई खेलों का प्रशिक्षण शिविर संचालित किया जा रहा है, जिसमें क्रिकेट, फुटबाल, हॉकी, एथलेटिक्स, बास्केटबाल, कुश्ती एवं जिम्नास्टिक आदि शामिल हैं, इन खेलों में खिलाड़ियों को योग्य एवं कुशल प्रशिक्षित प्रशिक्षक द्वारा प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है। इन खेलों में प्रातः लगभग 200 की संख्या में खिलाड़ी प्रशिक्षण कर रहें हैं। 
इसी दौरान प्रातः महिला क्रिकेट खिलाड़ी कृतिका सिंह ने क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी को अवगत कराया कि स्टेडियम एवं आजमगढ़ में पुरूष वर्ग के क्रिकेट में अनेक खिलाड़ी हैं, जिनको विभिन्न स्थानों पर प्रतियोगिताओं में भाग लेने का अवसर प्राप्त हो जाता है। परन्तु महिला खिलाड़ी की संख्या कम होने के कारण अच्छा खेलने के बावजूद अन्य जनपदों के महिला खिलाड़ियों के साथ मिलकर टूर्नामेन्ट खेलने जाना पड़ता है, ऐसी स्थिति में कई बार अच्छी प्रतियोगिता नहीं मिल पा रही है। महिला खिलाड़ी कृतिका सिंह ने अनुरोध किया कि महिला क्रिकेट खिलाड़ी को भी आगे बढ़ने का अवसर प्रदान किया जाये। इस हेतु जनपद के महिला खिलाड़ी प्रशिक्षण लेने के लिए स्टेडियम में विशेष प्रयास किया जाय। 

और नया पुराने