आज़मगढ़।
आजकल PAN Card Loan Fraud की घटनाएं तेजी के साथ बढ़ती जा रही हैं. दरअसल, पैन कार्ड उन जरूरी डॉक्यूमेंट्स में से एक है, जो बैंक आदि से लोन लेने में काम आता है. इस तरह के फ्रॉड्स में ठग आपके पैन कार्ड पर लोन ले लेंगे और आपको जानकारी भी नहीं होगी. इसलिए अगर आपके पास भी पैन कार्ड है, तो इस तरह के जाल में आप फंस सकते हैं । आइए जानते हैं आप किस तरह से PAN Card के गलत इस्तेमाल को चेक कर सकते हैं ।
चेक करें अपना CIBIL स्कोर
1- यह सबसे आसान तरीका है, आप विभिन्न ऑनलाइन प्लेटफॉर्म CIBIL, Equifax, या CRIF High Mark के जरिए अपना CIBIL स्कोर चेक कर सकते हैं. CIBIL स्कोर चेक करके आप जान सकते हैं कि आपके नाम पर कोई लोन है या नहीं.
2- दूसरा तरीका आप Paytm या पॉलिसी बाजार जैसे किसी प्लेटफॉर्म से पता लगा सकते हैं कि आपके पैन कार्ड पर कोई लोन तो नहीं है. इन प्लेटफॉर्म्स पर आपको फाइनेंशियल रिपोर्ट चेक करने का ऑप्शन मिलता है. यहां से आप अपना CIBIL स्कोर और लोन डिटेल्स आसानी से पा सकते हैं.
3- तीसरा तरीका Form 26A चेक करना है. यानी आपके PAN Card पर किसी और ने लोन लिया है या नहीं आप Form 26 से चेक कर सकते हैं. यह एक एनुअल टैक्स स्टेटमेंट होता है, जो इनकम टैक्स विभाग जारी करता है. इसमें आपका इनकम टैक्स रिटर्न रिकॉर्ड और दूसरे फाइनेंशियल रांजेक्शन की डिटेल होती है, जो आपके पैन कार्ड के जरिए होते हैं. इस तरह से आप पता सकते हैं कि आपके पैन कार्ड पर किसी और ने लोन तो नहीं लिया है
ऐसे करें ऑनलाइन चेक
• सबसे पहले आपको सिबिल की आधिकारिक वेबसाइट https://www.cibil.com पर जाना होगा।
• होम पेज पर आपको गेट योर सिबिल स्कोर के दिए गए ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
• अब आपको अपनी जन्मतिथि, ईमेल ID, मोबाइल नंबर आदि जैसी जानकारियों को भर लेना होगा।
• जिसके बाद आपको लॉगिन के लिए पासवर्ड बनाना होगा और साथ ही IT टाइप में इनकम टैक्स ID को सेलेक्ट कर लेना होगा।
• अब आपको अपना पैन नंबर भर लेना है और वेरीफाई योर आइडेंटिटी पर क्लिक कर लेना है।
• इसके बाद आपको ईमेल ID या OTP की मदद से अपना अकाउंट लॉगिन कर लेना है।
• जिसके बाद आपके सामने एक फॉर्म खुल जायेगा, इसे आप भर दें।
• फॉर्म भरते ही आपके सामने सिबिल स्कोर खुल जायेगा और आपको ये भी पता चल जायेगा कि आपका इतना लोन चल रहा है।
यदि आपके पैन कार्ड का गलत इस्तेमाल हुआ है तो ऐसे करें शिकायत
पैन कार्ड का गलत इस्तेमाल होने पर आप इसकी शिकायत भी दर्ज (How to report misuse of PAN card) करा सकते है। आप इसकी शिकायत IT विभाग को कर सकते है। इनकम टैक्स विभाग की आधिकारिक वेबसाइट https://incometax.intelenetglobal.com/pan/pan.asp में अपनी शिकायत दर्ज करा कर आप की परेशानी दूर हो सकती है। साथ ही सावधानी बरतकर आप अपने पैन कार्ड का दुरपयोग भी रोक सकते है। इसके लिए आपको समय-समय पर अपना सिबिल स्कोर चेक करते रहना चाहिए।
-मनीष सिंह, साइबर क्राइम थाना आजमगढ़