साइबर क्राइम: फर्जी तरीके से लाखों रूपये के लोन लेकर फर्जी बैंक खातों में ट्रान्सफर कर लोन के रूपये निकालने वाला अभियुक्त गिरफ्तार

आज़मगढ़।

रिपोर्ट: वीर सिंह

साइबर क्राइम थाना आजमगढ़।

आज़मगढ़: आवेदक सारांश अग्रवाल व रिषभ अग्रवाल निवासीगण पत्थलगांव जिला जशपुर छत्तीसगढ़ ने उच्चाधिकारीगणो को प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए थे की मेरे पैन कार्ड व आधार कार्ड को एडिट कर किसी अज्ञात व्यक्ति ने अपनी फोटो लगाकर हीरा पट्टी आजमगढ़ का पता डालकर फर्जी तरीके से लाखों रूपये के लोन लेकर  बैंक खातो में ट्रान्सफर कर लोन के रूपये निकाल लिया गया है. पैन कार्ड नंबर मेरा होने की वजह से सम्बंधित बैंक लोन का पैसा जमा करने की लिए हमे बार बार नोटिस दिया जा रहा है, जबकि हमने कोई लोन नहीं लिया है। 
उक्त शिकायत पर तत्काल संज्ञान लेते हुए अपर पुलिस महानिदेशक, साइबर क्राइम मुख्यालय लखनऊ, एंव अनुराग आर्य, पुलिस अधीक्षक जनपद आजमगढ़ के निर्देशानुसार तकनीकी संसाधनो का प्रयोग करते हुए  साइबर क्राइम थाना परिक्षेत्र आजमगढ़ टीम द्वारा अभिसूचना संकलन करके कार्यवाही प्रारम्भ की गयी तो उक्त प्रार्थना पत्र की जाच से शिवम यादव पुत्र रामप्रसाद यादव निवासी ग्राम पकरडीहा थाना अतरौलीया जनपद आजमगढ़ का नाम प्रकाश में आया। कल दिनांक 09-01-2023 को श्री विमल प्रकाश राय, प्रभारी निरीक्षक साइबर क्राइम थाना व्  टीम उपरोक्त जाँच में मामूर थे की जरिये लोकेशन के आधार पर प्रकाश में आये व्यक्ति शिवम यादव पुत्र रामप्रसाद यादव निवासी ग्राम पकरडीहा थाना अतरौलीया जनपद आजमगढ़ को अतरौलिया बाज़ार से  गिरफ्तार किया गया तथा उसके पास से अपराध में प्रयुक्त कई आधार कार्ड, पैन कार्ड, पासबुक व् एटीएम कार्ड  बरामद किया गया। तत्पश्चात आरोपी को मु0अ0सं0 02/2023 धारा 419,420,467,468,471 IPC व 66C, 66D IT Act में मा0 न्यायालय सी0जे0एम0 आजमगढ़ के समक्ष प्रस्तुत किया जा रहा हैं।
पूछ-तांछ अभियुक्त-  अभियुक्त शिवम यादव से उक्त अपराध के सम्बन्ध में पूछ-तांछ की गयी तो बताया की मैं पहले गुड़गाँव में ओप्पो मोबाइल फाइनेन्स में काम करता था जहाँ से लोगो का आधार कार्ड व पेन कार्ड की साफ्ट कापी को सेव कर लेता था बाद में उसी पेन कार्ड व आधारकार्ड में फर्जी अपना फोटो एडिट कर लोन लेने का काम करता था. ऐसे ही मैने सारांश अग्रवाल व ऋषभ अग्रवाल निवासी पत्थलगांव जिला जशपुर छत्तीशगढ़  के नाम की आधार कार्ड व पेन कार्ड को PICSART APP से एडिट कर फर्जी तरीके से अपना फोटो लगाकर बन्धन बैंक आजमगढ़ में खाता खुलवाया था और इसी खाते में सारांश अग्रवाल व ऋषभ अग्रवाल के फर्जी पेन कार्ड पर M पाकेट, IIFL व विभिन्न बैंको से आनलाइन लोन लिया था और लोन का पैसा खाते में आने के बाद  एटीएम से खाते मे ट्रान्सफर करता था और विथड्राल कर लेता था। ऐसे ही मैने प्रभाजीत व अन्य लोगो का आधारकार्ड व पेन कार्ड  से खाता खुलवाया था।

बरामदगी

फर्जी एडिट कर बने हुए आधार कार्ड, पैन कार्ड, पासबुक व् एटीएम कार्ड  

अभियुक्त का विवरण

शिवम यादव पुत्र रामप्रसाद यादव निवासी ग्राम पकरडीहा थाना अतरौलीया जनपद आजमगढ़ 

अभियोग का विवरण

मु0अ0सं0 02/2023 धारा 419,420,467,468,471 IPC व 66C, 66D IT Act साइबर क्राइम थाना आजमगढ़

गिरफ्तारी टीम

 निरीक्षक श्री विमल प्रकाश राय, उ०नि० प्रमोद कुमार, मु०आ0 मनीष सिंह,  का० संजय कुमार,  का0 सभाजीत मौर्या, का0 एजाज खां ,   - साइबर क्राइम थाना आजमगढ़ परिक्षेत्र 
     

और नया पुराने