आज़मगढ़।
रिपोर्ट: आदर्श श्रीवास्तव
आज़मगढ़: सगड़ी तहसील क्षेत्र के जीयनपुर नगर पंचायत स्थित कोइरिया पोखरे पर छठ माता की मूर्ति रखी गई थी इसी के उपलक्ष्य मे भंडारे का आयोजन किया गया। इस दौरान आसपास सहित नगर के सभी लोगों ने बढ़-चढ़कर भंडारे का आयोजन में हिस्सा लिया।मुन्ना बैध ने बताया कि छठ माता की मूर्ति हम लोग हर एक साल रखते है जो की विसर्जन से पहले प्रतिवर्ष भव्य भंडारे का आयोजन किया जाता है। उसी के क्रम में भंडारे का आयोजन किया गया है।
वही सतीश सोनकर ने कहा कि समिति द्वारा आयोजित भंडारे में नगर के सभी लोग बड़ी श्रद्धा के साथ आते हैं और भोजन ग्रहण करते हैं। छठ माता का आशीर्वाद सबको प्राप्त होता है। और सभी बड़ी श्रद्धा के साथ प्रसाद लेकर घर जाते हैं। यह परंपरा वर्षो से चली आ रही है। इस मौके पर अजय पाठक, रिंकू श्रीवास्तव पिंटू चौरसिया,सरवन यादव,मुना यादव,पवन श्रीवास्तव,मनोज यादव,मेहेलु यादव सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।