आज़मगढ़।
रिपोर्ट: आदर्श श्रीवास्तव
सगड़ी-आजमगढ-सगड़ी तहसील क्षेत्र के जीयनपुर कस्बा में कोइरिया पोखरा की छठ मैया की प्रतिमा का हाथी घोड़ा के साथ डीजे की धुन पर जीयनपुर कस्बा का भ्रमण कर धूमधाम से छठ मैया की प्रतिमा का विसर्जन किया गया। जीयनपुर पुलिस प्रशासन मुस्तैद रहा। जानकारी के अनुसार मंगलवार को दिन में 2:00 बजे कोइरिया पोखरा पर स्थापित छठ मैया की प्रतिमा का भक्तों ने धूमधाम से जीयनपुर कस्बा में हाथी घोड़ा बैंड बाजा के साथ प्रतिमा को लेकर जीयनपुर कस्बा के आजमगढ़ मार्ग, दोहरीघाट मार्ग, अज़मतगढ़ मार्ग व बिलरियागंज मार्ग पर भ्रमण किया। वहीं सड़कों पर छठ मैया के भक्तों ने डीजे की धुन पर जमकर अबीर गुलाल उड़ाते हुए जमकर थिरके। वही छठ मैया के जयकारों से पूरा जीयनपुर गूंज उठा। इस दौरान घंटे तक आवागमन में दिक्कत का सामना करना पड़ा। वहीं जीयनपुर पुलिस प्रशासन मुस्तैद रहा शाम को छठ मैया की प्रतिमा का लाटघाट होते हुए दोहरीघाट में धूमधाम से विसर्जन किया गया। इस मौके पर रिंकू श्रीवास्तव,पिंटू चौरसिया,पिंकु श्रीवास्तव, सतीश सोनकर,मुन्ना वैध, सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।
ब्याज का पैसा ना देना सब्जी विक्रेता को पड़ा मंहगा और गवानी पड़ी जान।
शूदखोरों के आतंक से मरा सब्जी विक्रेता।
शूदखोर ब्याज का पैसा आए दिन घर आते थे लेने और धमकी भी देते थे।
सगड़ी। रौनापार थाना क्षेत्र के छपिया टेकनपुर गांव निवासी राजकुमार यादव पुत्र सूर्यभान यादव उम्र 40 वर्ष का आज दोपहर 2:00 बजे के लगभग शारदा सहायक खंड 32 नहर से उत्तर मीरा का पूरा गांव के सामने पेड़ में गमछा से लटका शव दिखाई दिया।
आसपास के लोगों ने इसकी सूचना स्थानीय लोगों को दिया। स्थानीय लोग पहुंचकर देखें और उसकी पहचान बगल के गांव छपिया टेकनपुर के राजकुमार यादव के रूप में हुई। लोगों ने इसकी सूचना परिजन और पुलिस को दिया । पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने साथ थाने ले गई ।पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
मृतक का भाई अरविंद कुमार यादव का आरोप है कि यह मुंबई में ट्रक चलाते थे और उसी से परिजनों का जीविका चल रहा था।मृतक के दो पुत्र और दो पुत्री हैं। पत्नी शर्मिला पुत्र अमित 15 वर्ष, अनु 12 वर्ष ,अंशिका 8 वर्ष और छोटी 5 वर्ष, माता का नाम उर्मिला है ।परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।
परिजनों का कहना है कि विगत 6 माह से कांखभार बाजार में सब्जी की दुकान कर परिवार का जीविकोपार्जन चलाते थे ।कुछ लोगों से ब्याज पर कर्ज ले लिया था। शूदखोर सुबह शाम दरवाजे पर आकर धमकी देते थे। पैसा ना देने पर पत्नी और बेटी बेटे को उठा ले जाने की धमकी दिया करते थे ।
आज एक बाइक से दो लोग सुबह आठ बजे आए और कहे की ब्याज का पैसा दीजिए। मृतक का भाई अरविंद ने 10 हजार रूपए इकट्ठा कर उन्हें दिया और वह धमकी देकर गए की शाम को 5:00 बजे तक फिर आऊंगा ।शूदखोरों के आतंक से भाई को फांसी लगाकर जान देनी पड़ी। मृतक का भाई अरविंद का कहना है कि भाई जान नहीं दे सकता ।इसे मार कर टांगा गया है। वही रौनापार पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया मौत की सूचना पर घर परिवार व गांव में कोहराम मच गया पत्नी का रो-रोकर बुरा हाल रहा। वही रोना पर थाना प्रभारी ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है परिजनों की तरफ से कोई तहरीर नहीं मिली है।