आज़मगढ़।
रिपोर्ट: आदर्श श्रीवास्तव
आजमगढ- जीयनपुर कोतवाली पुलिस ने एक अभियुक्त को प्रतिबंधित मांस के साथ गिरफ्तार कर लिया। संबंधित धारा में मुकदमा दर्ज कर अभियुक्त को जेल भेज दिया। जानकारी के अनुसार मंगलवार को जीयनपुर कोतवाली के उपनिरीक्षक रविंद्र प्रताप यादव अपने हमराहीयों के साथ क्षेत्र में गस्त हेतू मामूर थे। इसी दौरान एक व्यक्ति द्वारा सूचना मिली कि एक व्यक्ति अशरफपुर जाने वाले रास्ते पर स्थित अंडा फैक्ट्री के पीछे केशवपुर जंगल में प्रतिबंधित मांस बेच रहा है। उक्त व्यक्ति की सूचना पर तत्काल उपरीक्षक रविंद्र प्रताप यादव अपने हमराहियों के साथ उक्त स्थान पर पहुंचे। जहां मौके से अजीम पुत्र नूरुल हसन निवासी अशरफपुर थाना जीयनपुर को गिरफ्तार कर लिया। वही उसके कब्जे से 15 किलो प्रतिबंधित मांस, एक तराजू, दो बाट, एक चापड, एक चाकू बरामद किया गया। वही अभियुक्त को मौके से हिरासत में लेकर जीयनपुर कोतवाली पुलिस लाया जाय। जहा जीयनपुर कोतवाली पुलिस ने गौवध निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत कर गिरफ्तार अभियुक्त का न्यायालय के लिए चालान कर दिया। वही गिरफ्तार करने वाली टीम में उप निरीक्षक रविन्द्र प्रताप यादव, हेड कांस्टेबल सुरेश यादव ,कांस्टेबल राहुल सिंह,कांस्टेबल अक्षय प्रसाद, कांस्टेबल श्रेष्ठ यादव,कांस्टेबल मुशरफ अली,कांस्टेबल बिंद्रेश कुमार ,कांस्टेबल राजकुमार सहित आदि लोग मौजूद रहे।