अवैध अतिक्रमण पर प्रशासन का चला बुलडोजर।

आज़मगढ़।

रिपोर्ट: आदर्श श्रीवास्तव

उच्च न्यायालय के निर्देश पर प्रशासन ने हटाया अवैध अतिक्रमण।

आजमगढ-सगड़ी तहसील क्षेत्र के मुजारे गांव में अवैध अतिक्रमण पर प्रशासन का चला बुलडोजर उच्च न्यायालय के निर्देश पर सगड़ी तहसीलदार व नायब तहसीलदार ने हटवाया अवैध अतिक्रमण।
जानकारी के अनुसार गुरुवार को दिन में 11:00 बजे उच्च न्यायालय के निर्देश पर सगड़ी तहसीलदार विवेकानंद दुबे व नायब तहसीलदार माधवेंद्र प्रताप सिंह के नेतृत्व में राजस्व टीम के साथ मुजारे गांव में गाटा संख्या 43 जो खलिहान के रूप में दर्ज था
जिस पर झारखंडे पुत्र रामलाल व पाखंडी पुत्र रामलाल और लालू का अवैध रूप से झोपड़ी टीन सेड व पक्की दिवाल बनाकर और झोपडी डालकर अवैध रूप से कब्जा किया गया था
जिसको राजा शूटिंग के साथ पैमाइश के बाद जेसीबी लेकर झारखंडे व पांखडी के अवैध अतिक्रमण झोपड़ी, टीन शेड व पक्की दीवार को हटाया गया वहीं लालू के आंशिक रूप से अवैध अतिक्रमण को प्रशासन के द्वारा हटाया गया।
इस दौरान दर्जनों की संख्या में गांव के लोग जुट गए व अवैध अतिक्रमण हटाए जाने पर आपस में भांति-भांति की चर्चा परिचर्चा करते रहे इस दौरान मुख्य रूप से राजस्व निरीक्षक सत्येंद्र नाथ मिश्रा,लेखपाल रामकृपाल व नवीन कुमार सहित दर्जनों की संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।

और नया पुराने