डोर टू डोर कचरा उठाने नगर पंचायत को मिली एक नई गाड़ी।


आज़मगढ़।

रिपोर्ट: आदर्श श्रीवास्तव

ईओ व नगर अध्यक्ष ने फीता काटकर किया रवाना।

आज़मगढ़: सगड़ी तहसील अंतर्गत जीयनपुर नगर में साफ सफाई की व्यवस्था को लेकर अधिशाषी अधिकारी और चेयरमैन लगातार प्रयास कर रहे हैं। नगर में स्वच्छता अभियान के तहत कार्यक्रम भी चलाए जा रहे हैं।

जीयनपुर नगर पंचायत में स्वच्छ भारत मिशन को और सफ़ल बनाने के लिए नए कूड़ा वाहन का शुभारंभ किया गया। नगर में वाहनों की कमी के कारण हो रही समस्याओं को देखते हुए नगर अध्यक्ष द्वारा नए वाहन की मांग की गई थीं। जिससे नगर में एकत्रित कूड़े के ढेर को उठाकर बाहर फेंका जा सके। वही मंगलवार को नगर पंचायत जीयनपुर में शामिल हुए एक नए डंपिंग वाहन को ईओ अमित यादव, बड़े बाबू एखलाक अहमद व चेयरमैन पुरूषोत्तम यादव ने पूजा अर्चना के बाद हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। नए कूड़ा वाहन को रवाना करते समय नगर पंचायत अध्यक्ष ने कहा कि अब कूड़ा उठाने वह उसके निस्तारण करने में मदद मिलेगी। उन्होंने बताया की नगर पंचायत के सभी वार्डों में पहले से ही ठेले रोज़ाना जाते हैं। नए कूड़ा वाहन आने से कस्बे में स्वच्छता व्यवस्था मजबूत होगी। इस मौके पर अधिशासी अधिकारी अमित यादव, बड़े बाबू एखलाक अहमद, चेयरमैन पुरुषोत्तम यादव, हरिकेश, राजू, रामजन्म, मुन्ना यादव, इमरान कुरैशी, आलोक सिंह , मंसूर अहमद, बहादुर, इंद्रजीत, सहित सभासद एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

और नया पुराने