आज़मगढ़।
रिपोर्ट: आदर्श श्रीवास्तव
आज़मगढ़: सगड़ी तहसील क्षेत्र के नगर पंचायत जीयनपुर समता नगर वार्ड नंबर 2 के सभासद सबरे आलम खान ने आज नगर में गरीब परिवार की लाभार्थी महिलाओं को प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना को आगे बढ़ाने के लिए मुक्त गैस चूल्हा वितरित किया।
आपको बतादें- स्वच्छ ईंधन, बेहतर जीवन" के नारे के साथ केंद्र सरकार नें 1 मई 2016 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में एक सामाजिक कल्याण योजना - "प्रधानमंत्री उज्जवला योजना" की शुरूआत की है।
यह योजना एक धुँआरहित ग्रामीण भारत की परिकल्पना करती है और वर्ष 2019 तक 5 करोड़ परिवारों, विशेषकर गरीबी रेखा से नीचे रह रही महिलाओं को रियायती एलपीजी कनेक्शन उपलब्ध कराने का लक्ष्य रखा था। योजना से एलपीजी के उपयोग में वृद्धि होगी और स्वास्थ्य संबंधी विकार, वायु प्रदूषण एवं वनों की कटाई को कम करने में मदद मिलेगी।
इस मौके पर सभासद सबरे आलम खान ने बताया कि मैं बीजेपी का एक कार्यकर्ता हूं और नगर पंचायत जीवनपुर से सभासद, प्रधानमंत्री की सफल योजना को आगे बढ़ाने के लिए लाभार्थी महिलाओं को मुक्त गैस चुला दिया गया है जिससे उनके जीवन में बदलाव आएगा आगे भी उन्होंने इस तरह की मदद करने की बात कही है इस दौरान लाभार्थीयों में मुख्य रूप से विफ़ई देवी, निब्बू सोनकर, सुरेश सोनम, मिस्टर अहमद, अनीता यादव, संतोष कुमार, रेशमा खातून आदि लोग रहे।