आज़मगढ़।
रिपोर्ट: आदर्श श्रीवास्तव
सगड़ी-आजमगढ-जीयनपुर कोतवाली परिसर में सीओ सगड़ी की अध्यक्षता में शांति कमेटी की एक बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें उपस्थित प्रधान, चेयरमैन, सभासद तथा संभ्रांत व्यक्तियों से सीओ सगड़ी व कोतवाली प्रभारी ने आह्वाहन किया कि अपने-अपने घर प्रतिष्ठान व गांव में चट्टी चौराहों पर सीसीटीवी कैमरा लगा लें तो गांव की सुरक्षा व्यवस्था मजबूत हो जाएगी।जानकारी के अनुसार सोमवार की शाम 5 बजे जीयनपुर कोतवाली पर सीओ सगड़ी महेंद्र शुक्ला की अध्यक्षता में एक बैठक आयोजित की गई। जिसमें उपस्थित प्रधान, चेयरमैन, सभासद तथा संभ्रांत व्यक्तियों से सीओ सगड़ी। महेंद्र शुक्ला व कोतवाली प्रभारी विवेक पांडे ने आह्वाहन कि अपने-अपने घर प्रतिष्ठान व गांव में चट्टी चौराहों पर सीसीटीवी कैमरा लगा लें, तो गांव की सुरक्षा व्यवस्था मजबूत हो जाएगी। साथ ही सीओ सगड़ी महेंद्र शुक्ला ने कहा कि सीसीटीवी कैमरा लग जाएगा तो चोरी जैसी घटनाओं पर अंकुश लगेगा। इससे अगर किसी के भी ऊपर कोई अनावश्यक आरोप लगता है। तो उससे वह भी सुरक्षित रहेंगे या कोई आपराधिक घटना घटेगी तो जल्दी प्रकाश में आ सकती है। वही कोतवाली प्रभारी विवेक पांडे ने कहा कि चोरी जैसी घटनाओं या अन्य किसी भी घटनाओं का अनावरण करने में आसानी से सफलता मिल जाएगी। उन्होंने कहा कि पहले के समय में लोग दरवाजे पर घर की सुरक्षा के लिए कुत्ता पालते थे। अब प्रौद्योगिकी का जमाना है इसलिए अब सीसीटीवी कैमरा लगाने की आवश्यकता महसूस हो रही है। इस लिए आप सभी से उम्मीद की जा रही है कि आप लोग भी इस कार्य को करने में हमारा सहयोग करेंगे। इस अवसर पर चौकी इंचार्ज अजमतगढ अखिलेश चौबे, लाटघाट चौकी इंचार्ज जाफर खान, चेयरमैन पुरूषोत्तम यादव महमूद आलम, जुगनू, हसीब, मनोज यादव, पवन यादव, सोनू सिंह,अनीस अहमद, महफूज़ प्रधान,रामवृक्ष गौतम, रमेश कुमार,देवनाथ,अरुण श्रीवास्तव आदि लोग मौजूद रहे।