राष्ट्रपति पुरस्कार मिलने से जिया राय के घर पर जश्न ।

आज़मगढ़।

रिपोर्ट: आदर्श श्रीवास्तव

माल्यर्पण व मिठाई खिलाकर लोगों ने दी बधाई।

सगड़ी-आजमगढ-सगड़ी तहसील क्षेत्र के कटाई अलीमुद्दीन पुर निवासी मदन राय व रचना राय की बड़ी दिव्यांग पुत्री जिया राय को दिव्यांग दिवस पर भारत की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने विज्ञान भवन में उनकी खेल क्षेत्र में विशेष उपलब्धि पर राष्ट्रपति पुरस्कार देकर सम्मानित करने पर पैतृक निवास स्थान पर जश्न क्षेत्रवासियों ने गौरवान्वित होकर माल्यार्पण कर व मिठाई खिलाकर दी बधाई देर शाम तक बंधाई देने वाले लोगों का तांता लगा रहा।जानकारी के अनुसार सोमवार को आजमगढ़ जनपद के कटाई अलीमुद्दीनपुर निवासी दिव्यांग बिटिया जिया राय को दिव्यांग दिवस पर भारत की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने विज्ञान भवन में राष्ट्रपति पुरस्कार देकर रविवार को सम्मानित किया जिसको लेकर आजमगढ़ जनपद के साथ सगड़ी तहसील क्षेत्र व उनके पैतृक गांव में लोगों ने प्रसन्नता व्यक्त की वही उनके पैतृक निवास स्थान पर उनके बाबा सुभाष राय दादी राधिका राय और चाचा बिपिन राय व चाची पूनम राय बुआ साधना राय व फूफा वैभव के साथ नाना जय प्रकाश राय को मुंबई के सभासद कमलेश राय व भाजपा नेता संतोष सिंह टीपू, आनंद प्रकाश तिवारी, ग्राम प्रधान पवन यादव मनोज यादव शैलेंद्र राय सहित दर्जनों की संख्या में ग्राम प्रधान व क्षेत्र पंचायत सदस्यों ने घर पर पहुंचकर माल्यर्पण कर व मिठाई खिलाकर बधाई दी और प्रसन्नता व्यक्त की इस दौरान सम्बोंधन में सभासद कमलेश राय ने कहा कि दिव्यांग जिया राय ने अपनी दिव्यांगता की कमजोरी को अपनी दृढ़ इच्छा संकल्प से पारा पैरा तैराकी में विश्व पटल पर कई कीर्तिमान बनाकर सिद्ध किया। भारत का प्रसिद्ध राष्ट्रपति पुरस्कार दिव्यांग दिवस प्रकार क्षेत्र के साथ जनपद व प्रदेश का नाम रोशन किया है वहीं भाजपा नेता संतोष सिंह टीपू ने कहा कि आज किसी भी क्षेत्र में बिटिया बेटों से कम नहीं है। इस दौरान लोगों ने उनके परिवार उनके बाबा दादी और उनके माता-पिता के अथक परिश्रम व मेहनत से आज जिया राय को इस मुकाम पर पहुंचा है जिसके लिए पूरा क्षेत्र गौरवान्वित है। उनके घर पर पहुंचकर सैकड़ो की संख्या में क्षेत्र व दूर दराज के लोगों का बधाई देने का सिलसिला देर शाम तक चलता रहा। उनके पैतृक गांव में जश्न का माहौल रहा।

और नया पुराने