जीयनपुर रामलीला मैदान में श्याम महोत्सव का हुआ आयोजन, भव्य रूप से रात्रि भर चला जागरण।


आज़मगढ़।

रिपोर्ट: आदर्श श्रीवास्तव

आजमगढ-सगड़ी तहसील क्षेत्र के जीयनपुर कस्बा के रामलीला मैदान में द्वितीय श्याम महोत्सव का हुआ भव्य रूप से आयोजन रात्रि भर चला जागरण हारे का सहारा बाबा श्याम हमारा वह राम आएंगे तो अंगना सजाऊंगी की गीतों पर जमकर झूमे जीयनपुरवासी।जानकारी के अनुसार शनिवार की शाम को जीयनपुर कस्बा के बिलरियागंज मार्ग पर रामलीला मैदान में द्वितीय श्याम महोत्सव का भव्य रूप से आयोजन किया गया इस दौरान रामलीला मैदान को पंडाल से सजाया गया वही खाटू श्याम की प्रतिमा बनाकर भव्य रूप से सजाया गया इस दौरान पंडाल में अंदर जाते ही इत्र वर्ष के साथ-साथ तिलक व चंदन लगाकर राधे राधे का जयकारा लगाते रहे वही जीयनपुर कस्बा के सैकड़ो की संख्या में महिला व पुरुषों में खाटू श्याम के दर्शन कर देशी घी से हवन पूजन किया कार्यक्रम देर शाम से शुरू होकर पूरे रात्रि भर चला जिसमें अनुष्का व अधिष्ठा ने खाटू श्याम के भजन सुना कर लोगों को भाव विभोर कर दिया वहीं अनुष्का अधिष्ठा ने भजनों की रसवर्षा से पुरा जीयनपुर डूब उठा वहीं उन्होंने जब राम आएंगे तो अंगना सजाऊंगी और हारे का सहारा बाबा श्याम हमारा संजीव शर्मा ने भजन सुना कर जीयनपुर वासियों को झूमने पर मजबूर कर दिया पूरे रात्रि भर जागरण चलता रहा इस दौरान जीयनपुर पुलिस प्रशासन जगह-जगह मुस्तैद रहा इस दौरान श्याम सेवादार मंडल जीयनपुर के दर्जनों की संख्या में कार्यकर्ता व्यवस्था को संभालने में जुटे रहे
जीयनपुर कस्बा के नगर पंचायत अध्यक्ष पुरुषोत्तम यादव,पूर्व विधायक वंदना सिंह, अजमतगढ नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि अजय साहनी, अजमतगढ़ प्रमुख प्रतिनिधि मनीष मिश्रा,पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष हरिशंकर यादव,यश सिंह, डब्लू गुप्ता,अजय चौरसिया,व्यापार मंडल अध्यक्ष मनीष चौरसिया,ज्ञानेंद्र मिश्रा,निक्कू जायसवाल, अभिषेक जायसवाल,राहुल जायसवाल,आदित्य गुप्ता,शुभम जायसवाल,आदित्य जयसवाल हिमांशु जायसवाल,निखिल जायसवाल,अंकित जायसवाल,आलोक सिंह,अमित पटवा सहित सैकड़ों की संख्या में श्याम भक्त महिला व पुरुष मौजूद रहे।



और नया पुराने