आज़मगढ़।
रिपोर्ट: आदर्श श्रीवास्तव
औचक छापेमारी से व्यापारियों में हड़कम्प।
दोबारा मिली पालीथिन तो 10 गुना भरना होगा जुर्माना।
आजमगढ़-नगर पंचायत जीयनपुर में शुक्रवार को देर शाम अधिशासी अधिकारी अमित कुमार यादव के नेतृत्व में प्रतिबंधित पॉलीथिन के प्रयोग के खिलाफ छापेमारी की गई।
इस दौरान कई दुकानों से 25 किलो पॉलिथीन बरामद हुई और लगभग ₹15000 का जुर्माना वसूला गया । अधिशासी अधिकारी की टीम द्वारा बिलरियागंज मार्ग, दोहरीघाट मार्ग, आजमगढ़ और अजमतगढ़ मार्ग पर स्थित दुकानों में छापेमारी की गई। इस संबंध में अधिशासी अधिकारी अमित कुमार यादव ने कहा कि सरकार द्वारा पॉलिथीन पूरी तरह से प्रतिबन्धित कर दिया गया है, इसके बावजूद लोग बैग लेकर नहीं चल रहे हैं और ना ही दुकानदार पॉलिथीन बेचना बंद कर रहे हैं । उन्होंने बताया कि लगभग 25 किलो पॉलीथिन बरामद की गई है और ₹15000 जुर्माना वसूला गया है। दुकानदारों की चेतावनी दी गई है कि दोबारा पॉलिथीन मिली तो 10 गुना दंड वसूला जाएगा।