आज़मगढ़।
रिपोर्ट: आदर्श श्रीवास्तव
आज़मगढ़: आजमगढ़ खेल महोत्सवके प्रथम चरण में तहसील स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन का आयोजन आज मॉर्डन एरा जीयनपुर में किया गया। जिसमें मॉडर्न एरा हायर सेकेंडरी स्कूल, बीएसडी इंटरनेशनल स्कूल, स्मिथ इंटर कॉलेज, जैस पब्लिक स्कूल, जनता इंटर कॉलेज, मौलाना आजाद इंटर कॉलेज, आलिया पब्लिक स्कूल आदि ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम की शुरुआत बॉलीबाल प्रतियोगिता से हुई जिसमें एसडीएम सगड़ी डॉ० अतुल गुप्ता ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर हौसला अफजाई की। प्रतियोगिता तीन राउंड में हुई जिसमें मौलाना आजाद इंटर कॉलेज की की टीम विजेता रही। वही बीएसडी इंटरनेशनल स्कूल रौनापार द्वितीय स्थान पर रही। इस दौरान एसडीएम सगड़ी ने कहा कि सरकार की मंशा के अनुरूप खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है। जिसमें प्रतिभागी इस कार्यक्रम में हिस्सा लेकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन बेहतर तरीके से कर सकते हैं, इसके अलावा उन्हें आगे बढ़ने का भी अवसर मिलेगा। नोडल अधिकारी बृजेश सिंह ने बताया कि यह तहसील स्तरीय प्रतियोगिता कार्यक्रम 18 जनवरी से 21 जनवरी तक चलेगा। इस दौरान मौके पर प्रिंसिपल पल्लवी राय, खेल व्यवस्थापक अजीत मद्धेशिया, प्रबन्धक मुकुल राय, जीयनपुर नगर पंचायत अध्यक्ष पुरुषोत्तम यादव, राहुल कुमार वेद प्रकाश जायसवाल, पियूष राय आदि लोग मौजूद रहे।