रामरतन टैक्सटाईल का हुआ शुभारंभ।


आज़मगढ़।

रिपोर्ट: आदर्श श्रीवास्तव

आज़मगढ़: सगड़ी तहसील क्षेत्र के चंगईपुर में रामरतन टैक्सटाईल का आज मकर संक्रांति के अवसर पर कसडा ग्रामसभा के पूर्व प्रधान राजबली यादव व समाजसेवी सतीश सोनकर ने फीता काटकर शुभारंभ किया।
इस दौरान राजबली यादव ने मकर सक्रांति की सभी को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि इस फैक्ट्री के खुल जाने से लोगों को काफी सुविधा मिलेगी लोगों को शहरों की तरफ का रुख नहीं करना पड़ेगा। उन्होंने फैक्ट्री के मालिक से अपेक्षा जताई कि गुणवत्तापूर्ण समान आम जनता को उचित रेट पर उपलब्ध कराए जाएंगे। वहीं समाजसेवी सतीश सोनकर ने कहा कि- हमारे क्षेत्र में एक भी मोजा फैक्ट्री नहीं थी जिसके कारण लोगों को अच्छे मोजे लेने के लिए दूर जाना पड़ता था, लेकिन अब इस फैक्ट्री के शुभारंभ के साथ यह समस्या हमेशा के लिए खत्म हो गई है। उन्होंने मकर सक्रांति की सभी को शुभकामनाएं भी दीं।
प्रोपराइटर हरेंद्र यादव ने बताया कि हमारी इस फैक्ट्री से आसपास के लोगों को काफी सुविधा मिलेगी, यहां पर फुटकर और थोक भाव मे उचित रेट पर मोजा उपलब्ध मिलेगा उन्होंने आमजन से अपील किया है कि एक बार सेवा का अवसर जरूर दें। इस मौके पर मुख्य रूप से बबलू यादव, हरिशंकर यादव, इंदल यादव, रामजन्म यादव, मुन्ना, अनिल सोनकर आदि लोग मौजूद रहे।

और नया पुराने