रामलला की प्राण प्रतिष्ठा तक भजन-कीर्तन का हुआ शुभारंभ, श्रद्धालुओं की उमड़ने लगी भीड़।


आज़मगढ़।

रिपोर्ट: आदर्श श्रीवास्तव

आज़मगढ़। अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का भव्य और दिव्य समारोह 22 जनवरी को होना है। इससे पहले पूरे देश को राममय करने की तैयारी है। प्रदेश सरकार ने सरकारी विभागों को मंदिरों में भजन-कीर्तन और रामधुन के साथ रामकथा कराने के निर्देश दिए हैं। 14 जनवरी से 22 जनवरी तक जनपद के समस्त प्रमुख राम मन्दिरों, वाल्मीकी मन्दिरों, हनुमान मन्दिरों में रामकथा, रामायण पाठ, भजन कीर्तन आदि सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। सांस्कृतिक कार्यक्रम में भजन, कीर्तन, रामायण पाठ, रामकथा के माध्यम से भगवान श्रीराम जी के नैतिक, सामाजिक एवं मानव मूल्यों की स्थापना का आर्दश प्रस्तुत कर लोगों को जानकारी दी जाएगी। इसी कड़ी में सगड़ी तहसील के नगर पंचायत अजमतगढ़ में हनुमानगढ़ी पर आज भजन कीर्तन का आयोजन किया गया। जिसमें नगर पंचायत सहित आसपास के लोगों ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया वही यह कार्यक्रम अनवरत रूप से 22 जनवरी तक चलेगा।

और नया पुराने