तहसील स्तरीय खेल प्रतियोगिता का हुआ आयोजन।


आज़मगढ़।

रिपोर्ट: आदर्श श्रीवास्तव

सगड़ी-आजमगढ़-आजमगढ़ खेल महोत्सवके अंतिम चरण में तहसील स्तरीय प्रतियोगिता का शनिवार को सेंट जेवियर स्कूल जीयनपुर में 100 मीटर रेस,200 मीटर,400 मीटर,लंबी कूद,ऊंची कूद, गोला क्षेपण, भाला क्षेपण,चक्र क्षेपण खिलाड़ियों का परिचय प्राप्त कर उप जिलाधिकारी सगड़ी अतुल कुमार गुप्ता व पूर्व विधायक वंदना सिंह ने मसाल जला कर उद्घाटन किया।
तहसील स्तरीय कुल आठ प्रतियोगिताओ में आजाद संस्कार वाटिका इंटर कॉलेज, स्वामी विवेकानंद इंटर कॉलेज,आलिया पब्लिक स्कूल,सेंट जेवियर स्कूल जीयनपुर,आदर्श इंटर कॉलेज,बीएसडी इंटरनेशनल स्कूल रौनापार,स्मिथ इंटर कॉलेज अजमतगढ़,साकेत पब्लिक स्कूल,जवाहर नवोदय विद्यालय,आदर्श इंटर कॉलेज बरडीहा,आनंद मेमोरियल एकेडमी बिलरियागंज ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम की शुरुआत मे एसडीएम सगड़ी डॉ अतुल गुप्ता ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर हौसला अफजाई किया। जिसमें 100 मीटर दौड़ में बालक वर्ग में अजय यादव आदर्श इंटर कॉलेज बरडीहा सभी सभी प्रतिभागियों को पीछे छोड़ते हुए प्रथम स्थान प्राप्त किया एवं द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर मोनु स्मिथ इंटर कॉलेज,एवं आयुष यादव सेंट जेवियर स्कूल जीयनपुर रहे ।100 मीटर दौड़ बालिका वर्ग में सोनम निषाद बीएसटी इंटरनेशनल स्कूल श्रुति निषाद द्वितीय स्थान आजाद संस्कार वाटिका एवं तृतीय स्थान साक्षी यादव सेंट जेवियर स्कूल जीयनपुर रही । इस दौरान एसडीएम सगड़ी अतुल गुप्ता ने कहा कि सरकार की मंशा के अनुरूप खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है। जिसमें प्रतिभागी इस कार्यक्रम में हिस्सा लेकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन बेहतर तरीके से कर सकते हैं।इसके अलावा उन्हें आगे बढ़ने का भी अवसर मिलेगा। वही प्रबंधक संजय पाठक ने एसडीएम सगड़ी अतुल गुप्ता व पूर्व विधायक वंदना सिंह को अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया । इस दौरान मौके पर प्रधानाचार्य संजय राय,क्रीडाअध्यापक शिवबोध सिंह रजत पांडे व क्रीडाअध्यापिका रानी यादव आदि लोग मौजूद रहे।

और नया पुराने