आज़मगढ़।
रिपोर्ट: आदर्श श्रीवास्तव
आज़मगढ़। सगड़ी तहसील के सभागार कक्ष में आगामी लोकसभा निर्वाचन 2024 हेतु मतदाता सूची के विशेषसंक्षिप्त पुनरीक्षण की समीक्षा के लिए तहसीलदार सगड़ी विवेकानंद दुबे ने बीएलओ संग बैठक की। उन्होंने बीएलओ को कई निर्देश दिए।
साथ ही 18 से 19 वर्ष आयु के युवाओं को मतदाता सूची में नाम जोड़ने के लिए आवश्यक निर्देश दिए गए। तथा इसको लेकर विद्यालय स्कूल, कॉलेज, तकनीकी संस्थानों आदि में सांस्कृतिक कार्यक्रम, फेस्ट आदि आयोजित कर युवाओं को मतदाता निर्वाचन प्रक्रिया में भागीदारी लाने के लिए प्रेरित करने के लिए कहा। नए मतदाताओं में महिलाओं व युवाओं की संख्या बढ़ाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि एक जनवरी 2024 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर रहे सभी युवाओं के वोट हर हाल में बन जाएं। सभी बीएलओं को कार्य में तेजी लाकर निर्धारित समय के भीतर मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य हरहाल में पूरा करने का सख्त निर्देश दिया। पुनरीक्षण कार्य की सूची एप पर अपलोड करने को कहा गया। आगे उन्होंने कहा कि जो भी बच्चे अपनी 18 वर्ष आयु पूरी कर चुके हैं बीएलओ उनका फार्म (6) भर सकते हैं। विभिन्न माध्यमों से वोटर आईडी कार्ड बनाये जा सकते हैं। इसके लिए VCI की साइट है, इलेक्शन कमीशन ऑफ इंडिया, गरुणा एप्प, सक्षम एप्प, है।
साथ ही 18 से 19 वर्ष आयु के युवाओं को मतदाता सूची में नाम जोड़ने के लिए आवश्यक निर्देश दिए गए। तथा इसको लेकर विद्यालय स्कूल, कॉलेज, तकनीकी संस्थानों आदि में सांस्कृतिक कार्यक्रम, फेस्ट आदि आयोजित कर युवाओं को मतदाता निर्वाचन प्रक्रिया में भागीदारी लाने के लिए प्रेरित करने के लिए कहा। नए मतदाताओं में महिलाओं व युवाओं की संख्या बढ़ाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि एक जनवरी 2024 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर रहे सभी युवाओं के वोट हर हाल में बन जाएं। सभी बीएलओं को कार्य में तेजी लाकर निर्धारित समय के भीतर मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य हरहाल में पूरा करने का सख्त निर्देश दिया। पुनरीक्षण कार्य की सूची एप पर अपलोड करने को कहा गया। आगे उन्होंने कहा कि जो भी बच्चे अपनी 18 वर्ष आयु पूरी कर चुके हैं बीएलओ उनका फार्म (6) भर सकते हैं। विभिन्न माध्यमों से वोटर आईडी कार्ड बनाये जा सकते हैं। इसके लिए VCI की साइट है, इलेक्शन कमीशन ऑफ इंडिया, गरुणा एप्प, सक्षम एप्प, है।