आज़मगढ़।
रिपोर्ट: आदर्श श्रीवास्तव
आजमगढ-खेल महोत्सव के तहत सगड़ी तहसील क्षेत्र के जैस पब्लिक स्कूल अंजान शहीद में कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन का किया गया। जिसमें बीएसडी इंटरनेशनल स्कूल, जैस पब्लिक स्कूल, साकेत पब्लिक स्कूल, मॉडर्न एरा स्कूल,आनंद मेमोरियल एकेडमी, मौलाना आजाद इंटर कॉलेज,मदन मोहन मालवीय इंटर कॉलेज, आलिया पब्लिक स्कूल आदि ने हिस्सा लिया। प्रतियोगिता की शुरुआत में एसडीएम सगड़ी डॉ० अतुल गुप्ता ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर हौसला अफजाई की। आगे उन्होंने कहा कि सरकार के निर्देशानुसार विद्यालयों में खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है। गांव क्षेत्र के जो बच्चे खेल में अपनी बेहतर प्रतिभा दिखा सकते हैं उन्हें आगे बढ़ने का अवसर मिलेगा।
जैस पब्लिक स्कूल के प्रबंधक मिर्जा महफूज बेग ने कहा कि शासन के निर्देशानुसार हमारे विद्यालय में खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया इस आयोजन से जहां हमारे क्षेत्र के मान्यता प्राप्त विद्यालयों से एक दूसरे से संपर्क करने का अवसर मिलेगा वही बच्चों को अपनी प्रतिभा निखारने का एक बेहतर अवसर मिलेगा। इस प्रकार के आयोजनों से बच्चे अपने भविष्य की सीढ़ी को सवार सकते हैं। कबड्डी प्रतियोगिता में मदन मोहन मालवीय इंटर कॉलेज कंधरापुर में बालक वर्ग की टीम विजेता रही। वही जैस पब्लिक स्कूल अंजान शहीद द्वितीय स्थान पर रही। बालिका वर्ग की कबड्डी प्रतियोगिता में श्री भारतीय इंटर कॉलेज कोड़रा काझीगावँ विजेता रही तथा मदन मोहन मालवीय इंटर कॉलेज कंधरापुर द्वितीय स्थान पर रही।