विकसित भारत संकल्प यात्रा पहुंची सालहेपुर व सुखमदत्तनगर l


आज़मगढ़।

रिपोर्ट: आदर्श श्रीवास्तव

आजमगढ -विकासखंड अजमतगढ़ में विकसित भारत संकल्प यात्रा तीसरे चरण में पहुंची सालहेपुर व सुखमदत्तनगर l शासन द्वारा संचालित योजनाओं की दी  गई जानकारी और लाभार्थियों को प्रमाण पत्र देकर किया गया सम्मानित। मंगलवार की सुबह 2 बजे तक विकसित भारत संकल्प यात्रा।सालहेपुर व सुखमदत्तनगर गाँव में पहुंची जहा ग्राम प्रधान रीमा सिंह वह सचिव अच्युतानंद त्रिपाठी ने विकसित भारत संकल्प यात्रा का माल्यार्पण कर स्वागत किया । वही दोपहर बाद दूसरी पाली में विकसित भारत संकल्प यात्रा सुखमदत्तनगर पहुंची जहा ग्राम प्रधान प्रतिनिधि बेचू यादव व सचिव आकांक्षा चौहान ने अपने ग्राम सभा में विकसित भारत संकल्प यात्रा का माल्यार्पण कर स्वागत किया । इस दौरान किसानो और ग्रामीणों को एडियो पंचायत सुभाष चंद्र शर्मा ने सरकार की प्रमुख योजनाओं का लाभ लक्षित लाभार्थियों तक समयबद्ध तरीके से पहुचाने एवं नागरिकों को विभिन्न लाभों और सुविधाओं के बारे में जागरूक करने के उद्देश्य से जागरूकता कार्यक्रम में प्रधानमंत्री आवास योजना,आयुष्मान कार्ड, शौचालय, अटल पेंशन योजना, मुक्त राशन,सामूहिक विवाह, श्री अन्न योजना, मुफ्त इलाज, सहित विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी गई। व पात्रों का चयन किया गया। इस दौरान ब्लॉक से आए सभी विभाग के कर्मचारीयों व मुख्य अतिथि अशोक सिंह जिला प्रभारी राधेश्याम सिंह सदस्य प्रदेश कार्य समिति,दिवाकर सिंह पूर्व जिला महामंत्री, भाजपा नेत्री अंजना सिंह,तारकेश्वर ओझा,भाजपा नेता संतोष सिंह टीपू व मंडल अध्यक्ष प्रेमभूषण सिंह ने सरकार की योजनाओं की जानकारी दी ।और चौपाल से ग्रामीणों को अधिक से अधिक लोगों को जोड़ने व लाभ देने के लिए प्रेरित किया। संकल्प यात्रा में मुख्य रूप से सचिव आकांक्षा चौहान,सचिव अभिषेक प्रभाकर,सचिव संजय यादव,सचिव अमरजीत कुमार,सचिव प्रदीप उपाध्याय,सुरेंद्र प्रताप,सरोज राय,जुगूल सिंह,अनसू साहित सैकड़ो ग्रामीण मौजूद रहे ।

और नया पुराने