आज़मगढ़।
रिपोर्ट: आदर्श श्रीवास्तव
भारत सरकार ने व्यक्तियों को घर बैठे वोटर आईडी के लिए ऑनलाइन आवेदन करने में मदद करने के लिए राष्ट्रीय मतदाता पोर्टल लॉन्च किया है. वोटर सर्विस पोर्टल voterportal.eci.gov.in पर जाकर घर बैठे नए वोटर आईडी के लिए आवेदन कर सकते हैं।
आज़मगढ़: देश में चुनावी दौर बहुत ही नजदीक है। अगर आपकी उम्र 18 साल हो गई है तो आप भी अपनी पसंद की सरकार चुन सकते हैं। इसके लिए आपको मतदान करना होगा और मतदान के लिए वोटर आईडी बनवाना जरूरी है। कई बार Voter ID Card बनवाने के लिए आपको कई बार दफ्तरों के चक्कर काटने पड़ते हैं। लेकिन अब ऑनलाइन की मदद से यह काम भी आसान गया है. अब आप घर बैठे भी नए Voter ID Card के लिए अप्लाई कर सकते हैं।
मतदाता पहचान पत्र के लिए आवश्यक दस्तावेज़ क्या हैं?
एसडीएम सगड़ी डॉ अतुल गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि मतदाता पहचान पत्र के लिए आवेदन करने के लिए, कुछ दस्तावेजों को भारतीय चुनाव आयोग (ECI) या संबंधित राज्य चुनाव आयोग को जमा करना होगा। ये दस्तावेज़ आवेदक की प्रामाणिकता और पात्रता सुनिश्चित करते हुए पहचान, पते और उम्र के प्रमाण के रूप में काम करते हैं। मतदाता पहचान पत्र आवेदन के लिए पासपोर्ट साइज फोटो, पहचान प्रमाण (पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, राशन कार्ड कोई भी), एज प्रूफ (आधार कार्ड, पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, भारतीय पासपोर्ट कोई भी)। इसके लिए आप Voter helpline app गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें या voterportal.eci.gov.in वेबसाइट पर जाकर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।
मतदाता जागरूकता अभियान के तहत उपजिलाधिकारी सगड़ी ने बताया कि जो भी बच्चे अपनी 18 वर्ष आयु पूरी कर चुके हैं वह फार्म (6) भर सकते हैं। वह विभिन्न माध्यमों से अपना वोटर आईडी कार्ड बनवा सकते हैं। इसके लिए VCI की साइट है, इलेक्शन कमीशन ऑफ इंडिया, गरुणा एप्प, सक्षम एप्प, है इसके अलावा सम्बंधित बीएलओ के माध्यम से फार्म भर सकते हैं। नोनिया पीर किया की विभिन्न माध्यमों से जो भी बच्चे अपनी आयु 18 पूरी कर चुके हैं। वादे से अधिक संख्या में फॉर्म को भरकर वोटर बने और होने वाले लोकसभा चुनाव में अपनी भागीदारी जरूर दें।