स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर एसपी ग्रामीण ने कारगिल शहीद को दी श्रद्धांजलि,निकाली बाईक रैली।


आज़मगढ़।

रिपोर्ट: आदर्श श्रीवास्तव

आजमगढ-स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर एसपी ग्रामीण चिराग जैन ने जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के अंजान शहीद में स्थित कारगिल शहीद रामसमुझ यादव की मूर्ति पर श्रद्धांजलि दी, साथ ही पीएसी के जवानों ने बैंड बादन किया। 


वही एसपी ग्रामीण ने कारगिल शहीद रामसमुझ यादव के पिता राजनाथ यादव को अंगवस्त्रम देकर सम्मानित किया। वहां से जीयनपुर कोतवाली तक बाइक रैली निकाली गई। इस मौके पर एसपी ग्रामीण चिराग जैन ने बताया कि- स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर हम लोगों ने अंजान शहीद स्मारक पर रामसमुझ यादव कारगिल शहीद को पहले श्रद्धांजलि अर्पित किया, फिर शहीद स्मारक से लेकर थाना जीयनपुर तक बाइक रैली निकाली गई। इसका उद्देश्य है कि नागरिकों को स्वतंत्रता के प्रति जागरूक करना और प्रोत्साहित करना। आप सभी लोगों में स्वतंत्रता के प्रति जो जुनून है उसे बरकरार रखें। एक अच्छे नागरिक के रूप में कर्तव्य का निर्वहन करें। इस दौरान मौके पर क्षेत्राधिकारी सगड़ी शुभम तोदी, जीयनपुर कोतवाली प्रभारी विवेक कुमार पांडे व अन्य पुलिस कर्मियों सहित सैकड़ो ग्रामीण मौजूद रहे।

और नया पुराने