आज़मगढ़।
रिपोर्ट: आदर्श श्रीवास्तव
पुलिस जवानों को राखी बांधकर सेंट जेवियर्स स्कूल के बच्चों ने मनाया रक्षा बंधन पर्व।
आज़मगढ़: रक्षाबंधन का नाम सुनकर बहन के चेहरे पर मुस्कान खिलखिलाने लगती है क्योंकि यह दिन वर्षभर में बहन के लिए सबसे प्यारा होता है. उतना ही दिन यह भाई के लिए प्यारा होता है.सगड़ी तहसील क्षेत्र के सेंट जेवियर्स स्कूल जीयनपुर की छात्राओं और जीयनपुर कोतवाली के पुलिस कर्मियों के बीच एक अटूट रिश्ता बना. छात्राओं ने मिलकर पुलिसकर्मियों की कलाई पर राखी बांधी और सुरक्षा का वचन लिया. वहीं पर पुलिस कर्मियों ने अपनी कलाई पर राखी बंधवाकर सुरक्षा का वचन दिया।
रक्षाबंधन पर्व को लेकर सेंट जेवियर्स विद्यालय की छात्राओं ने शनिवार को जीयनपुर कोतवाली में पहुंच कर पुलिस कर्मियों को राखी बांधी। छात्राएं जब कोतवाली पहुंची तो पुलिसकर्मियों को अपने आने का उद्देश्य बताया कि पुलिस के सहयोग से ही बालिकाएँ एवं महिलाएँ निजी स्थलों पर अपने आप को सुरक्षित महसूस करती है। पुलिसकर्मियों की तरफ से छात्राओं को सुरक्षा का भरोसा दिया गया। साथ ही थाना प्रभारी ने शिक्षकों को अपना नंबर देते हुए कहा कि वे किसी भी समय बेझिझक उन्हें अपनी समस्या बता सकते हैं। थाने से लौटने के बाद स्कूल में रक्षा बंधन उत्सव हर्ष व उल्लास के साथ मनाया गया। साथ ही थाना प्रभारी निरीक्षक विवेक कुमार पाण्डेय को भी राखी बांधी गई। इस दौरान विद्यालय प्रबंधक संजय पाठक व प्रधानाचार्य संजय राय आदि उपस्थित रहे।