जागरूकता एवं विधिक परामर्श कार्यक्रम का हुआ आयोजन।


आज़मगढ़।

रिपोर्ट: आदर्श श्रीवास्तव

आज़मगढ़: सगड़ी तहसील के अंजान शहीद में विभिन्न विद्यालयों में चलाये जा रहे विधिक साक्षरता एवं जागरूकता अभियान के अंतर्गत स्थानीय मिर्जा अहसानुल्लाह बेग महिला महाविद्यालय में के प्रांगण में उत्तर प्रदेश राज्य विधिक परिषद तथा नारी शक्ति संस्थान के संयुक्त  तत्वावधान में नारी जागरूकता एवं विधिक परामर्श पर एक वृहद कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।
 कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश धनंजय कुमार मिश्रा ने दीप जलाकर  किया। अतिथियों का स्वागत करते हुए विद्यालय प्रबंधक मिर्जा आरिफ बेग ने वर्तमान समय में महिला सुरक्षा स्वाभिमान एवं सम्मान की रक्षा के लिए कड़े एवं प्रभावी कदम उठाने पर बल दिया। प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए नारी शक्ति संस्थान के अध्यक्ष डॉ नेहा दुबे एवं सचिव डॉ पूनम तिवारी ने भी अपने विचार व्यक्त किया एवं महिलाओं को जागरूक किया। मुख्य अतिथि महोदय ने छात्राओं को विभिन्न हेल्पलाइन के बारे में जानकारी देते हुए अनेक योजनाओं के पर प्रकाश डाला उन्होंने महिलाओं एवं लड़कियों को अपनी आवाज खुद उठाने की सीख दी। डॉक्टर डीपी तिवारी तथा विधिक काउंसलर आशीष  ने भी अपने विचार व्यक्त किये। कार्यक्रम का संचालन वॉइस ऑफ आजमगढ़ की केंद्र प्रबंधक सीमा श्रीवास्तव द्वारा किया गया इस अवसर पर मिर्जा अराफात बेग, महिला कल्याण विभाग से श्रीमती मौली, नारी शक्ति संस्थान की  संरक्षक अर्चना वत्सल एवम कोषाध्यक्ष  रश्मि डालमिया,महाविद्यालय के प्रधानाचार्य डॉक्टर जाहिद अनवर, मौलाना आजाद इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य  डॉ मोहम्मद शाहेद्दीन, किदवई बालिका  इंटर कॉलेज की प्रधानाचार्या श्रीमती प्रियंका सिंह  तथा तीनों विद्यालयों के शिक्षिकाएं उपस्थित थी।

और नया पुराने