सपा ने पीडीए छात्र नौजवान जागरूकता अभियान के तहत चलाया सदस्यता अभियान।


बरेली

रिपोर्ट: ब्यूरो

बरेली: समाजवादी पार्टी ने जिला बरेली में छात्र नौजवान PDA जागरूकता अभियान के तहत बरेली के प्रभारी अरविंद यादव राष्ट्रीय महासचिव मुलायम सिंह  यूथ बिग्रेड के निर्देशन में विधानसभा बिथरी चैनपुर के ब्लॉक आलमपुर जाफराबाद के कस्बा बल्लिया में पहुँचकर छात्रो युवाओं से संवाद कर भाजपा सरकार में हो रही छात्र नौजवानों के हकों की अनदेखी पर सवाल उठाया।  
उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार गरीब दलित पिछड़े अल्पसंख्यकों के साथ जो अन्यायपूर्ण व्यवहार कर रही है , छात्र नौजवानों को रोजगार नहीं देना चाहती। उन्होंने लगातार प्रतियोगी परीक्षाओं के पेपर लीक होने को भाजपा सरकार का षडयंत्र बताया।
इस मौक़े पर अरविंद यादव ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी छात्रो को शिक्षा विहीन करना चाहती है लगातार फ़ीस में वृद्धि ही रही है, प्रत्येक वर्ष कोर्स बदलकर अभिभावकों की जेब पर डाका डालने का कार्य हो रहा है। छात्रो को राजनीति से दूर करने के लिए छात्र संघ चुनाव नहीं कराये जा रहे है कोई नये विश्वविद्यालय का निर्माण नहीं हो रहा है रोस्टर प्रणाली में धांधली हो रही है,  छात्रों की डिजिटल शिक्षा के क्षेत्र में कोई नया कदम नहीं उठाया जा रहा है।
कार्यक्रम के दौरान 239 नये सदस्य बनाये गये। कार्यक्रम का आयोजन जिला अध्यक्ष समाजवादी लोहिया वाहिनी भुवनेश प्रधान द्वारा कराया गया।
इस मौक़े पर आदेश सिंह यादव "गुड्डू " पूर्व ब्लॉक प्रमुख, विजय प्रताप सिंह राष्ट्रीय सचिव मुलायम सिंह यूथ ब्रिगेड, अशोक यादव राष्ट्रीय सचिव मुलायम सिंह यूथ बिग्रेड , सैयद फरहान अली छात्र सभा प्रदेश उपाध्यक्ष  , जुल्फिकार अली बिट्टू , जिला अध्यक्ष छात्र सभा अविनाश मिश्रा, अतुल शर्मा , राणा गुरकिरत , आसिफ अली खान, प्रदीप भाटी गुर्जर, हर्ष आर्य, रजनीश, अरविंद कुमार, रामौतार श्रीवास्तव, ओमसरान मौर्य, रामवीर दिवाकर , रविंद्र यादव , अमन पाठक सहित अन्य समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता मौजूद रहे।

और नया पुराने