मऊ।
मोहम्मदाबाद कोतवाली के बरहदपुर ग्राम में रेलवे ट्रैक पर लगभग 2:46 पर 14 वर्षीय किशोरी की ट्रेन से कटकर मौत हो गई। स्थानीय लोगों का कहना है कि लड़की रेलवे ट्रैक के उस पार दुकान से सामान लेने गई थी, समान लेकर घर वापस आने लगी तभी पश्चिम से आ रही ताप्ती गंगा एक्सप्रेस से दुर्घटना हुई, पिता का नाम भगवान सिंह बताया जा रहा है लड़की कान से कम सुनती थी और ट्रैक पार करते समय ध्यान नही दिया।
रिर्पोट- धनंजय दुबे
आप सभी पाठकों को हमारे लेख कैसे लगे, अपनी राय कमेंट बॉक्स में अवश्य दें।
http://samacharindialive.blogspot.com
https://www.facebook.com/samacharindialive
समाचार इंडिया लाइव
ब्यूरो मऊ