आज़मगढ़।
सगड़ी।
धरने को पूर्व छात्र नेताओं और कांग्रेसियो का मिला समर्थन।
सगड़ी तहसील क्षेत्र के विद्युत उपकेंद्र मालटारी (मिर्जापुर) पर अघोषित विद्युत कटौती को लेकर ग्रामीणों, किसानों ने उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी जनांदोलन समिति के प्रदेश प्रभारी/ मंडल प्रभारी ओमप्रकाश राय के नेतृत्व में उपकेंद्र पर चल रहे अनिश्चितकालीन धरने के चौथे दिन धरने के समर्थन में ग्रामीणों, किसानों, छात्रनेताओं और कांग्रेसियों का समर्थन मिलने से धरने पर बैठे लोगों को जहां बल मिला है वही धरनारत काफी लोग उत्साहित है।
बिजली कटौती को लेकर चल रहे अनिश्चित कालीन धरना के समर्थन में जहाँ श्री गांधी पीजी कालेज के पूर्व छात्र नेताओं ने ने समर्थन दिया ही था। सोमवार को कई दिग्गज कांग्रेसियो के धरने पर पहुंचने पर लोगो को बल मिला, बिजली कटौती से त्रस्त लोगों में पूरे सगड़ी तहसील से धीरे धीरे जुड़ने लगे है। पर उच्चाधिकारी चार दिन से चल रहे, धरने को आश्वाशन देने या समाप्त कराने नही पहुंचे। धरने को संबोधित करते हुए जिला महासचिव प्रवीण सिंह ने कहा कि- जनहित में सरकार ने जो विद्युत आपूर्ति शेड्यूल बनाया है उसके तहत बिजली नही दी जा रही है। जब कि पूरे जनपद में बिजली व्यवस्था की पोल खुल गयी है और किसानों की फसल सुख रही है। प्रदेश सरकार हर मोर्चे पर विफल साबित हुई है। अधिकारी मस्त हैं और कागजो पर ही बिजली दी जा रही है पर हकीकत कुछ और है। इस मौके पर डाक्टर कमरुजमा, सूर्य प्रकाश तिवारी, धर्मराज चौहान, पूर्व छात्र नेता इंद्रभूषण यादव, दीपक यादव, लालमन यादव, जगदीश यादव, रामदरश यादव, अशोक यादव, हरिलाल गुप्ता, बबलू यादव, उत्कर्ष राय, मनोज चौरसिया, राघवेंद्र, सूर्य नारायण तिवारी, महर्षि श्रीवास्तव, रामअवध यादव, आशीष प्रजापति सहित सैकड़ों की संख्या में महिला-पुरुष मौजूद थे।
रिपोर्ट- मनोज चतुर्वेदी
जोन रिपोर्टर
आप सभी पाठकों को हमारे लेख कैसे लगे, अपनी राय कमेंट बॉक्स में अवश्य दें।
http://samacharindialive.blogspot.com
https://www.facebook.com/samacharindialive
समाचार इंडिया लाइव
ब्यूरो आज़मगढ़