सरायमीर थाने में पीस कमेटी की बैठक सम्पन्न, शांति व्यवस्था बनाये रखने की अपील।

आज़मगढ़।

सरायमीर।

स्थानीय थानाध्यक्ष राम नरेश यादव ने विजय दशमी व मुहर्रम के पर्व को देखते हुए क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए थाना परिसर में पीस कमेटी की बैठक बुलाई। बैठक की अध्यक्षता क्षेत्रीय अधिकारी फूलपुर संतोष कुमार सिंह ने की। पीस कमेटी में आए कस्बा के शिया मुसलमानों का नेतृत्व कर रहे कायम रजा ने अधिकारियों के समक्ष मुहर्रम के जुलूस के रास्ते में पड़ने वाले गड्ढों की मरम्मत एवं रास्ते में जमा गन्दे पानी के निकासी की मांग की और ग्राम खपड़ा गांव के हुसैन हैदर के बताया कि ताजिए ले जाने के रास्ते में एक व्यक्ति के जानवर बांधे जाते हैं मुहर्रम के दिन जानवर बांधने से मना किया जाए। वहीं पर बैठक में मौजूद क्षेत्र के सभी हिन्दू मुस्लिम ने एक साथ मिलकर बिना घोषित बिजली कटौती और जो भी बिजली मिलती है उसके वोल्टेज कम जैसी समस्या का समाधान करने की मांग की जिस पर क्षेत्रीय अधिकारी फूलपुर संतोष कुमार सिंह ने कहा कि उपर्युक्त सभी समस्याओं को हल करने के लिए विभागीय अधिकारियों एवं कर्मचारियों को सूचित किया गया है। उनके द्वारा जल्द से जल्द समस्याओं का समाधान कर लिया जाएगा। और विजय दशमी एवं मुहर्रम एक दिन आगे पीछे पड़ रहे पूर्व वर्ष की भांति इस वर्ष भी शांति के साथ दोनों पर्व को मनाए। विजय दशमी के अवसर पर जिस समितियों के  द्वारा मुर्तियां स्थापित की जाती है सभी समिति के सदस्य अपने पंडाल के पास बालू व पानी की व्यवस्था रखें ताकि आवश्यकता पड़ने पर इधर-उधर भागने न पड़े और उनकी सुरक्षा के लिए अपने पंडाल पर एक विडियोग्राफर रखें, ताकि अशांति करने वालों की पहचान की जा सके। आगे उन्होंने कहा कि- हर पर्व मिल जुलकर भाईचारा के साथ मनाए किसी प्रकार की अफवाह में आकर आपस में न भिड़े बल्कि इसकी सूचना पुलिस को और सम्मानित व्यक्तियों को दें ताकि समय रहते उसको हल किया जा सके। विद्युत अवर अभियंता अशोतुष गुप्ता ने बताया कि इस समय में जिस तरह आगे से बिजली प्राप्त होती है उस प्रकार उपभोक्ताओं को बिजली की आपूर्ति की जा रही है। वोल्टेज लो हो जाने की समय के सम्बन्ध में बताया कि पूर्व में जो वोल्टेज प्राप्त होता था वह इस समय कम मिल रही है जैसे ही वोल्टेज पूरा मिलेगा सभी समस्या समाप्त हो जाएगी। इस अवसर पर नगर पंचायत अध्यक्ष रामप्रकाश यादव , राजेश यादव, ओबैदुर्रहमान, मास्टर मोहम्मद तारिक , मनीष चौरसिया  बबलू यादव महाप्रधान, कलीम जामई , एम जफर खान, पंकज सिंह, राजाराम यादव, अखिलेश जयसवाल, शादाब अहमद, अबु आसिम मुशीर अहमद, डॉ. मोहम्मद अलीम, डॉ. अशोक कुमार, मोहम्मद ,  विनोद कुमार, सैय्यद नासिर हुसैन, गजराज यादव , मोहम्मद फैसल, छोटेलाल जयसवाल व क्षेत्र के सैकड़ों सम्मानित लोग उपस्थित रहे।

रिपोर्ट- यासीर
ब्यूरो आज़मगढ़।

आप सभी पाठकों को हमारे लेख कैसे लगे, अपनी राय कमेंट बॉक्स में अवश्य दें।         

http://samacharindialive.blogspot.com

https://www.facebook.com/samacharindialive
                              
                         समाचार इंडिया लाइव
                                आज़मगढ़।

       

और नया पुराने