आज़मगढ़।
सरायमीर।
स्थानीय थाना क्षेत्र में दो स्थानों पर अज्ञात चोरों ने हजारों रुपए का सामान उठा कर ले गए।
जानकारी के अनुसार संदीप सोनी पुत्र जयप्रकाश सोनी ग्राम शेरवां पुरवां थाना सरायमीर की स्थानीय थाना क्षेत्र के संजरपुर बाजार के छांऊ मोड़ पर जेवर की दुकान है, जिसमें बीती रात चोरों ने दुकान के पीछे की दीवार में सेंध लगा कर चांदी , सौ ग्राम सोना व कुछ नकदी लेकर फरार हो गए। उसी रात ग्राम अचलपुर के शाहिद पुत्र अबुल कलाम के घर उस समय जब शाहिद अपने पत्नी के साथ रूम में व उनकी मां बाकी बच्चों के साथ मे लेकर घर के सेहन में अधिक गर्मी पड़ने के कारण दरवाजा खोलकर सो रहे थे कि तभी अज्ञात चोरों ने घर में घुसकर दो मोबाइल एक घड़ी व एक गैस सिलेंडर उठा कर चम्पत हो गए ।
रिपोर्ट- यासीर
ब्यूरो आज़मगढ़।
आप सभी पाठकों को हमारे लेख कैसे लगे, अपनी राय कमेंट बॉक्स में अवश्य दें।
http://samacharindialive.blogspot.com
https://www.facebook.com/samacharindialive
समाचार इंडिया लाइव
आज़मगढ़।