लावारिश गायों से किसान परेशान।

आज़मगढ़।

लालगंज।

लालगंज तहसील क्षेत्र के लहुआं कलां गांव के दर्जनों ग्रामीणों ने सोमवार को डीके सिंह के नेतृत्व दो ट्रैक्टर ट्राली पर लगभग बीसों की संख्या में गाय व बछड़ों को लेकर तहसील परिसर आ धमके और सैकड़ो बीघा फसल की नुकसान की बात को करते हुए तहसील परिसर मे नारेबाजी करने लगे। समस्या को देखते हुए तहसीलदार लालंगज ने प्रभारी राजस्व निरीक्षक लालगंज को निर्देशित किया कि इन पशुओं को देवगांव वन विभाग के समीप चरागाह मे छोड़वाया जाय।
इसके बाद वह लोग देवगांव आये तो चेवार के लोगों ने उन्हें पशु छोड़ने से रोक दिया। फिर वह लोग मेहनाजपुर रोड की ओर आये और इन पशुओं को कहीं छोड़कर फरार होगये। इस अवसर पर शेर बहादुर शर्मा, संतोष गौंड, महेंद्र सिंह, विवेक खरवार  सहित अन्य ग्रामीण उपस्थित रहे।

रिपोर्ट:- अंजनी राय

आप सभी पाठकों को हमारे लेख कैसे लगे, अपनी राय कमेंट बॉक्स में अवश्य दें।         

http://samacharindialive.blogspot.com

https://www.facebook.com/samacharindialive
                              
                         समाचार इंडिया लाइव
                                आज़मगढ़।

       

और नया पुराने