आश्वासन के बाद अनिशिचित्कालीन धरना समाप्त।

आज़मगढ़।

सगड़ी।

 

जर्जर तारो और मशीनों को बदलने के लिए पत्र भेजा जाएगा।

पांच दिन तक चले धरने को मिला था जबरदस्त समर्थन।

सगड़ी तहसील क्षेत्र के विद्युत उपकेंद्र (मालटारी) मिर्जापुर पर अघोषित विद्युत कटौती को लेकर ग्रामीणों,किसानों ने उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी जनांदोलन समिति के प्रदेश प्रभारी/ मंडल प्रभारी ओमप्रकाश राय के नेतृत्व में विद्युत उपकेंद्र पर चल रहे अनिश्चितकालीन धरने के पांचवें दिन धरना सहायक अभियंता और नायब तहसीलदार सगड़ी के आश्वाशन पर समाप्त हुआ एव दर्जनभर मांगों से समर्थित ज्ञापन सौंपा।
14 सितम्बर से चल रहे अनिश्चितकालीन धरने के समर्थन में ग्रामीणों, किसानों, छात्रनेताओं, और कांग्रेसियों का समर्थन मिलने से धरने पर बैठे लोगों को जहां बल मिला था वही लोगो मे उत्त्साह काफी दिखा जो मंगलवार को साम चार बजे धरना अधिकारियों के आश्वाशन पर समाप्त हुआ। इस दौरान धरनारत लोगो ने जमकर नारेबाजी की।
वही बिजली कटौती को लेकर चल रहे अनिश्चित कालीन धरने को पूरे सगड़ी तहसील से लोगो का समर्थन मिला।मंगलवार की साम पहुंचे नायब तहसीलदार सगड़ी योगेंद्र यादव और सहायक अभियंता सगड़ी जीयनपुर वीरेंद्र कुमार सिंह ने मांगो से समर्थित ज्ञापन लिया और कहा कि पहले से बिजली में सुधार हुआ है आगे और सुधार होगा बिजली सुधार के लिए तेजी से कार्य किया जा रहा है। ओमप्रकाश राय ने मांग की कि- गोठा से लाटघाट मऊ कुतुबपुर, मालटारी और अजमतगढ़ से जीयनपुर तक समस्त मुख्य लाइन के जर्जर तार बदल दिए जाय और जर्जर मशीनों को बदलते हुए क्षमता बड़ाई जाय।
मांगे रखी और ज्ञापन सौंपा, एसडीओ ने कहा कि- हम ऊपर के अधिकारियों को पत्र भेज देंगे। इस मौके पर डाक्टर कमरुजमा, यादव, उत्कर्ष राय, आशीष प्रजापति, सहित दर्जनों की संख्या में महिला-पुरुष मौजूद थे।

रिपोर्ट- मनोज चतुर्वेदी
     जोन रिपोर्टर

आप सभी पाठकों को हमारे लेख कैसे लगे, अपनी राय कमेंट बॉक्स में अवश्य दें।         

http://samacharindialive.blogspot.com

https://www.facebook.com/samacharindialive
                              
                         समाचार इंडिया लाइव
                             ब्यूरो आज़मगढ़

                        

और नया पुराने