आज़मगढ़।
सगड़ी।
नवजात बच्चे की जीयनपुर के प्राइवेट हॉस्पिटल में मौत।
परिजनों ने लगाया डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप।
बच्चे का शव लेकर पहुँचे जीयनपुर कोतवाली मुकदमा दर्ज का बनाया दबाव, पुलिस ने कराया सुलह।
सगड़ी - जीयनपुर थाना क्षेत्र के जीयनपुर कस्बा में ही स्थित प्राइवेट हॉस्पिटल में नवजात शिशु की मौत के उपरांत परिवार वालों ने डॉक्टर की लापरवाही से शिशु की मौत पर शव लेकर थाना पहुँच और डाक्टर पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज करने के लिए दबाव बनाया तो पुलिस ने समझौता कराकर मामला शांत कराया।
एक तरफ गोरखपुर गोरखपुर मेडिकल कॉलेज में कई बच्चों की मौत से जहां योगी सरकार चारों तरफ से घिरी हुई थी वही जीयनपुर बाजार में स्थित प्राईवेट हॉस्पिटल कमीशन के चक्कर में गांव के ही आशा कार्यकर्ती द्वारा गर्भवती महिला को सरकारी स्वास्थ्य केंद्र पर भर्ती नही करा कर प्राइवेट हॉस्पिटल में भर्ती करा दी।
जिसमें नवजात शिशु के परिवार वालों ने डॉक्टर पर गंभीर आरोप लगाए। नीतू पत्नी विजय बहादुर निवासी ग्राम ओझोलीघाट थाना मुबारकपुर की रहने वाली है। उसका मायका खालिसपुर लाक्षिया गांव में है । जहां वह डिलीवरी सकुशल कराने हेतु आई हुई थी व उसका पति मुंबई में एक प्राइवेट कंपनी में काम करता है
17 तारीख को दर्द होने पर आशा कार्यकर्ती गीता द्वारा जीयनपुर में स्थित निजी हॉस्पिटल पर डिलीवरी हेतु भर्ती कराया गया। डिलीवरी सामान्य रही जच्चा बच्चा दोनों सकुशल थे किंतु बुद्धवार की सुबह लगभग 9:30 बजे डॉक्टर द्वारा आजमगढ़ के लिए रेफर किया गया। जहां शहर में स्थित नर्सिंग होम पर परिवार के लोग ले गए वहां के डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया बताया कि बच्चा 3 घंटे पूर्व ही मर चुका है। जिस पर उसके परिवार वाले व ग्रामीण आक्रोश में आकर नवजात शिशु का शव लेकर जीयनपुर थाने पर पहुंचे और डॉक्टर पर गंभीर लापरवाही का आरोप लगाया वही पुलिस ने प्राइवेट हॉस्पिटल पहुंच कर जांच कि बाद में मृतक नवजात शिशु के परिवार व डाक्टर के बीच में मामले को दबाते हुए सुलह समझौता करा कर मामले को पूरी तरह से दबा दिया, पर नवजात की मौत कई सवाल खड़े कर गयी।
रिपोर्ट- मनोज चतुर्वेदी
जोन रिपोर्टर
आप सभी पाठकों को हमारे लेख कैसे लगे, अपनी राय कमेंट बॉक्स में अवश्य दें।
http://samacharindialive.blogspot.com
https://www.facebook.com/samacharindialive
समाचार इंडिया लाइव
ब्यूरो आज़मगढ़