मऊ।
जिले के एआरटीओ विभाग ने लखनऊ के पत्रकारों के खिलाफ प्रदर्शन कर अपना कार्य बहिष्कार कर दिया है और कार्यालय में ताला बंदी कर धरने पर बैठ गये। एआरटीओ विभाग के कर्मचारी ने बताया की लखनऊ के पत्रकाओ ने पैसा लेने के लिए लखनऊ के एआरटीओ कार्यालय में गये और वहा पर लिपिकों से चंदा माँगा, लेकिन उन्होंने चंदा देने से इंकार कर दिया और उसके नोकझोक हुई और फिर जमकर मारपीट होने लगी, इसमें पत्रकारों ने एआरटीओ विभाग के कर्मचारी पर छीनौती का मुकदमा दर्ज कराया है, जिसके विरोध में हम सभी लोग अपना कार्य बहिष्कार किये हुए है और मांग है की जो फर्जी मुकदमा दर्ज हुआ उसको हटाया जाये।
रिपोर्ट- विपिन दुबे
ब्यूरो मऊ।
आप सभी पाठकों को हमारे लेख कैसे लगे, अपनी राय कमेंट बॉक्स में अवश्य दें।
http://samacharindialive.blogspot.com
https://www.facebook.com/samacharindialive
समाचार इंडिया लाइव
ब्यूरो मऊ